डॉ. अंबेडकर भारतीय संविधान के जनक थे - भार्गव
कोलारस - भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जंयती पर आयोजित रैली का एप्रोज रोड पर चल समारोह के रथ पर भारत रत्न बाबा साहेब के छाया चित्र पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सदस्य हरवीर रधुवंशी नेमाला पहनाकर नमन कर याद किया फिर वारी - वारी से भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य ओ०पी० भार्गव प्रदेश पिछडा मोर्चा सदस्य वलवीर निवोरिया जिला भाजपा पिछडा मोर्चा सदस्य पवन शिवहरे जिला पंचायत सदस्य नवल सुनीता जाटव शिवेन्द्र रघुवंशी, दीपक रघुवंशी जूर जवाहर नेता जसमन्त पाल, हीरालाल कोली, दिलीप जाटव, इमरतलाल जाटव, भगीरथ जाटव, गोपाल जाटव ने समारोह में चल रहे वुजुर्ग युवा - युवतियों महिलाओ एव समाज के वारिष्ठ जनों पर फूलों की वर्षा के साथ अशिवाजी चलाकर स्वागत किया ।
भाजपा प्रदेश कार्वसमिति के सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी ने प्रेस में जानकारी देते बताया कि डॉ भीमराव अम्बेडकर को बाबा साहब कहकर पुकारते थे बाबा साहब भारतीय सविधान के जनक एवं समाज सुधारक थे इन्होने सामाजिक भेदभाव के विरूद्ध एवं गरीवो और महिलाओं के अधिकारो का हमेशा समर्थन किया। जिला कार्यसमिति सदस्य ने प्रेस विज्ञाप्ति मे जानकारी देते वताया कि 14अप्रेल को पर्व के रूप मे भारत समेत पूरे विश्व मे मनाया जाता है इस दिन को समानता दिवस एवं ज्ञान दिवस के रूप मे मनाया जाता है।
Tags
Kolaras