कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम लुकवासा क्षेत्र में बुधवार को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा
आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33/11 के.व्ही. बाणगंगा उपकेन्द्र के 11 के.व्ही.टीव्ही टावर फीडर, 11 के.व्ही. झांसी तिराहा फीडर तथा 33 के.व्ही.लुकवासा तथा 33 के.व्ही. परिच्छा (भटनावर) फीडर पर 12 अप्रैल को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही.टीव्ही टावर फीडर के बंद रहने से प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक पटेल नगर, अशोक विहार, शिव शक्ति नगर, विवेकानंदपुरम, शांति नगर क्षेत्र तथा 11 के.व्ही. झांसी तिराहा फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक झांसी तिराहा, विजयपुरम, कृष्णपुरम, महावीरनगर, महल कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, खेड़ापति कॉलोनी, लुहारपुरा, वीरसावरकर कॉलोनी क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसके साथ ही 33 के.व्ही.लुकवासा फीडर के बंद रहने से प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र देहरदा सड़क, लुकवासा एवं केलधार से संबंधित क्षेत्र तथा 33 के.व्ही.परिच्छा फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र परिच्छा, राठखेड़ा, चकराना एवं छर्च से संबंधित क्षेत्र एवं उच्चदाव उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।
0 comments:
Post a Comment