कोलारस - कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने गर्मियों में होने वाली पानी की समस्या को हल करने के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है किस पर संबंधित व्यक्ति शिकायत दर्ज कराकर पानी की समस्या से निजात पा सकेंगे पानी वाले विधायक के नाम से पहचान बनाने वाले कोलारस विधायक ने पानी की समस्या को हल करने के लिए जनहित में शिकायत हेल्प लाइन नंबर जारी किया है।
कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा अपने कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ऐसे बोर जिनमें पानी कम है और हाइड्रो फ्रेक्चर करने से पानी बढ़ सकता है तथा जिन बोरों की सफाई होना हो उनके लिए मशीनें उपलब्ध होना बताया है इसी के साथ हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है किसी को इस विषय में किसी प्रकार की हेल्प की अवश्यकता हो संपर्क कर सकते है नम्बर 9981600799 पर शिकायत दर्ज कराए यानि अवगत कराए ताकि उन बोरों को चालू कराया जा सकें और पानी की समस्या से निजात मिल सके।
0 comments:
Post a Comment