कोलारस - कोलारस में ट्रेन स्टॉपेज को लेकर 22 मार्च 2020 से कोलारस नगर के लोगों द्वारा कई ट्रेनों के स्टॉपेज कोरोना के चलते बंद होने के बाद से अभी तक बंद पड़े हुए हैं विधानसभा मुख्यालय कोलारस जहां से करीबन प्रतिदिन 500 से 1000 यात्री नगर से अन्य जिलों में यात्रा करते हैं ट्रेनों के स्टॉपेज ना होने से लोग बसों में कई गुना अधिक किराया देने को मजबूर हैं जिसकी मांग नगर के लोग काफी समय से करते चले आ रहे हैं कोलारस से ज्यादा ट्रेने मुंगावली, म्याना, रुठियाई, बदरवास में रूकती हैं किंतु कोलारस से निकलने वाली एक दर्जन ट्रेनों में से मात्र एक एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज सांसद केपी यादव की घोषणा के बाद हुआ जबकि सांसद द्वारा की गई घोषणा के बाद पांच ट्रेने रुकना थी किंतु 5 में से मात्र एक ट्रेन जोकि विपरीत समय चलती है उसका स्टॉपेज कोलारस में किया गया सांसद जी से कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लोग पूछ रहे हैं कि आप की घोषणा के बाद ट्रेनों का स्टॉपेज क्यों नहीं हुआ क्या स्टॉपेज में कोई बाधा या नेतागिरी आड़े आ रही है यदि ऐसा है तो उन्हें ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर सार्वजनिक बयान देना चाहिए कि कोलारस में ट्रेन स्टॉपेज के मार्ग में कौन नेता बाधा बन रहा है और यदि उनकी रेल विभाग में सुनवाई नहीं हो रही है तो उन्हें जनता के बीच आकर सार्वजनिक रूप से आंदोलन करना चाहिए इस तरह की मांग कोलारस नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग सांसद केपी यादव से कर रहे हैं क्योंकि जनता ने उन्हें अपना अमूल्य मत देकर केंद्र तक भेजा है इस कारण जनता के प्रति सांसद जी की जवाबदेही बनती है और उन्हें इस पर तत्काल एक्शन मैं आने की आवश्यकता है इस प्रकार की मांग कोलारस विधानसभा के लोगों द्वारा की जा रही हैं वह सार्वजनिक रूप से बताएं कि ट्रेनों के स्टॉपेज के मार्ग में कौन सी बाधा आ रही है।
Tags
Kolaras