कोलारस - परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया, ईद-उल-फितर 22 अप्रैल शनिवार को मनाए जायेंगे त्योहारों को शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाने की दृष्टि से सद्भावना एवं समन्वय समिति की बैठक कोलारस थाना परीसर में आयोजित की गई।
बैठक में कोलारस तहसीलदार निशा भारतद्वाज एवं कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा, कोलारस बीट प्रभारी हरीशंकर शर्मा ने बैठक में उपस्थित सदस्यों से कहा कि सभी त्योहार शांति एवं सौहार्द के साथ और आपसी भाईचारे के साथ मनाए जाएं। इसमें समाज के सभी गणमान्य नागरिकों की भी अहम भूमिका होती है। बैठक में सभी से व्यवस्थाओं के संबंध में सुझाव लेते हुए नगर परिषद कोलारस लेखपाल भगवान पाराशर को साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग के संबंध में निर्देश दिए हैं। इसके अलावा ईद उल फितर के त्योहार पर ईदगाह पर नमाज अदा की जाएगी। इस दौरान प्रमुख मार्गों पर साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए। ईद को लेकर थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने निर्देशित किया कि सुबह 5 बजे नल खोले जाए एवं विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चालू रखे पार्किंग हेतु उचित स्थान नियत करें जिसमें नमाजियों की सुविधा का ध्यान भी रखा जाए। इसी दिन परशुराम जयंती मनाई जाएगी। लेकिन चल समारोह अगले दिन अर्थात 23 अप्रैल को निकाला जाएगा।
डीजे बजाने को लेकर प्रशासन ने अपील की है कि इसके तेज आवाज से लोगों का जन जीवन असुरक्षित हो जाता है भगवान परशुराम का चल समारोह शांति प्रिय ढंग से निकाला जाएगा जिससे अन्य लोगो को इससे प्रेरणा मिलेगी।
0 comments:
Post a Comment