कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र में अंतर्गत आने वाले पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर कार्य करने वाले जितेन्द्र मौर्य को हटाये जाने के लिये कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने कम्पनी के मुख्य अधिकारी को लिखा पत्र।
कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने कोलारस के पास स्थित पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर कार्य करने वाले जितेन्द्र मौर्य को तत्काल प्रभाव से हटाये जाने हेतु इरकोन कम्पनी को लिखा पत्र, पत्र में साफ लिखा गया है कि जितेन्द्र मौर्य टोल प्लाजा पर अवैध बसूली कर रहे है साथ ही ठेकेदार पर दबाब बनाकर बाहनों को ऑवर लॉड बताकर उनसे अच्छी खासी रकम बसूलने कार्य कर रहे है हालाकी वह बात अलग है कि कोलारस पूरनखेड़ी टोल प्लाजा विवादों को लेकर अकसर चर्चाओं में बना रहता है साथ टोल पर कार्य करने वाले कर्मचारियों पर भी कई विवादों के चलते कोलारस थाने में मामले दर्ज है परन्तु इस बार कुछ अलग ही बात है हालाकी कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी को टोल कर्मियों से अपने विधायक बनने के पहले भी कई बार विवाद हुआ है लेकिर उनके विधायक बनने के बाद से विवादों का सिलसिला थम सा गया था।
कोलारस विधायक चर्चाओं में बने रहने के लिये कुछ न कुछ ऐसा करते है कि वह लोगो की नजर में बने रहते है हालाकी राजनिति के गुणों की बात ही कुछ अलग होती है विधायक साब हमेसा किसी न किसी कार्य को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते नजर आते है इस बार भी इनकी काफी चर्चा हो रही है क्योंकि विधायक साब को अंदाज ही कुछ हटकर है जैसे हाल ही में विधायक साब अपने एक पत्र को लेकर अपनी विधानसभा क्षेत्र में काफी चर्चाओं में बने हुये है उनके द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इरकॉन कम्पनी के टोल प्लाजा जोकि कोलारस के समीप अपने वाले पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के नाम से जाना जाता है उक्त टोल प्लाजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र मौर्य को तत्काल प्रभाव से हटाये जाने को लेकर विधायक साब ने पत्र लिखा है जिसमें साफ लिखा गया है कि जितेन्द्र मौर्य द्वारा टोल प्लाजा पर ठेकेदार पर दबाब बनाकर अवैध वसूली की जा रही है बाहनों को ऑवर लोड बताकर उनके मोटी रकम बसूली जा रही है साथ ही लिखा गया है कि मौर्य द्वारा प्रतिदिन 10 हजार रूपयों की मांग की जा रही है इनकी कार्यशैली के चलते क्षेत्र में माहौल खराब हो रहा है।
हम बात करे कोलारस के समीप बने उस टोल प्लाजा की जिस टोल प्लाजा पर जितेन्द्र मौर्य कार्यरत है - हालाकी यह टोल जब से कोलारस क्षेत्र में बना हुआ है तब से लेकर विवादों में बना रहता है यानि की चर्चाओं में आने के लिये सुर्खियां बटोरने के लिये यह टोल कर्मी कुछ न कुछ करते रहते है इनका विवादों से नाता रिस्तेदारी सी बनी हुई है कभी ट्रेक चालकों को मारपीट करना तो कभी बस वालों से मारपीट तो कभी बाहनों को ऑवर लॉड बताकर अवैध रूप से बसूली करना, पैसे लेकर ऑवर लॉड बाहनों को निकलना आदि बगैरा बगैरा हालाकी टोल अधिकारी हर बार अपनी गलतियों को छुपाते नजर आते है।
उक्त टोल प्लाजा कर्मियों पर कई बार इस प्रकार के आरोप लगते रहे है लेकिन किसी न किसी प्रकार से यह टोल कर्मी अपने आपको बचाने में कामयाव हो जाते है टोल पर अवैध रूप से बसूली करने का शिलशिला काफी लम्बे समय से चला आ रहा है यह ऑवर लॉड बाहनों को पैसे लेकर निकाल देते है जबकि बिना ऑवर लॉड बाहनों को ऑवर लॉड बताकर उनसे अवैध वसूली करने का शिलशिला प्रचलित बना रहता है इस बात की जानकारी कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी को मिली तो उनके द्वारा अवैध बसूल करने वाले सरताज के खिलाफ एक्सन लेते हुये कम्पनी को पत्र लिखा गया जिसमें साफ लिखा गया है कि उक्त व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से हटाये जाने की कार्यवाही की जाये।
साथ ही लिखा गया है कि प्रकार के कार्य से क्षेत्र में अराजिक्ता फेल रही है जिससे माहौल खराब हो रहा है इस प्रकार के कार्य को बंद करने के लिये उक्त व्यक्ति को हटाया जाना अवश्यक माना जाता है इस लिये पत्र में लिखा गया कि तत्काल प्रभाव से हटाया जाये।
लिखे गये पत्र के अनुसार -
जितेन्द्र मौर्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मै इरकोन शिवपुरी-गुना टोलवे लि. पूरनखेडी टोल प्लाजा ए.बी. रोड कोलारस जिला शिवपुरी को हटाए जाने वावत्।
पत्र में लिखा गया है कि जितेन्द्र मौर्य, मै इरकोन शिवपुरी-गुना टोलवे लि. पूरनखेडी टोल प्लाजा ए.बी. रोड कोलारस जिला शिवपुरी में पदस्थ हैं। श्री मौर्य द्वारा पूरनखेडी टोल प्लाजा पर टोल ठेकेदार पर दबाव बनाकर फर्जी ओवर लोडिंग बताकर भारी वाहन चालकों को वेबजह परेशान कर पैसों की मांग करते हैं। इनके द्वारा टोल से प्रति दिन रू 10000 की मांग की जा रही है।
टोल पर आए दिन वाहन चालकों को परेशान किए जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। जिससे क्षेत्र में निरंतर माहौल खराब हो रहा है। श्री मौर्य की इस प्रकार की कार्यशैली के चलते क्षेत्र में माहौल खराव हो रहा है।
अतः अनुरोध है कि श्री जितेन्द्र मौर्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मै इरकोन शिवपुरी-गुना टोलवे लि. पूरनखेडी टोल प्लाजा ए.बी. रोड कोलारस जिला शिवपुरी को तत्काल हटाए जाने की कार्यवाही करने का कष्ट करें।
0 comments:
Post a Comment