कोलारस - जीएसटी टैक्स केन्द्र सरकार द्वारा लागू किया गया जिसका कुछ हिस्सा प्रदेश सरकार केन्द्र के द्वारा दिया जाता है यह बात सब जानते है कि टैक्स से ही सरकार एवं प्रशासनिक मशीनरी चलती है उसके बाद भी टैक्स चोरी में थोक एवं बडे व्यापारियों से लेकर दुकानदार प्रतिदिन करोड़ो का व्यापार करते है किन्तु ग्राहकों को जीएसटी बिल नहीं दिया जाता मतलव साफ है सरकार को व्यापारी एवं दुकानदार मिलकर हर माह करोड़ो का चूना लगा रहे है।
कोलारस में एक करोड़ से भी अधिक का प्रतिदिन किराना व्यापार टैक्स के नाम पर जीरो - जीएसटी टैक्स की हम बात कर रहे है इन दिनों मंडी की आबक अधिक होने तथा शादी विवाह का सीजन होने के कारण प्रतिदिन किराने का एक करोड़ से अधिक का व्यापार कोलारस के कुछ दुकानों पर ही देखा जा सकता है किन्तु जीएसटी टैक्स की हम बात करे तो किसी भी ग्राहक को जीएसटी बिल नहीं दिया जाता।
तम्बाकू पुड़िया का करोड़ो का व्यापार टैक्स चोरी का खुला खेल - कोलारस से लेकर बदरवास, खतौरा, रन्नौद, लुकवासा में तम्बाकू पुड़िया जिनमें सबसे पहले राजश्री, विमल, तानसेन के अलावा अन्य तम्बाकू की पुड़िया भी दुकानदारों द्वारा थोक में बेचने का कारोवार किया जाता है पुड़िया ट्रकों से गोदामें में भरी जाती है और लोड़िंगो से कोलारस से लेकर राजस्थान के समीप के क्षेत्रों में बेची जाती है किन्तु जीएसटी विभाग का ध्यान नहीं होने से टैक्स चोरी का करोवार जारी है।
सोने से लेकर सीमेन्ट सरिया सहित अन्य दुकानों पर टैक्स की चोरी - मंडी का सीजन चलने के साथ शादी विवाह चालू होने से सोने चांदी की दुकानों से लेकर इलैक्ट्रोनिक्स, कपड़ा, बर्तन की दुकानों पर इन दिनों भीड़ देखी जा सकती है किन्तु जीएसटी विभाग के ध्यान न देने से टैक्स चोरी का खेल खेला जा रहा है इसी के साथ मकान निर्माण में आने वाले सीमेन्ट, सरिया में भी टैक्स चोरी होते हुये खुलेआम दुकानों पर जाकर देखी जा सकती है।
अनाज मंडी में 50 प्रतिशत माल की खरीद अवैध रूप से- किसानों से फसल खरीदने के मामले में कोलारस, बदरवास, लुकवासा की मंडी सबसे आगे है किन्तु मंडी से लेकर मंडी के बाहर होने वालो अवैध व्यापार पर रोक लगाई जाये तो मंडी में होने वाले टैक्स का प्रतिशत चार गुना तक बड़ सकता है किन्तु मंडी कर्मचारियों से लेकर व्यापारियों की मिली भगत से करोड़ो के टैक्स चोरी का खुला खेल खेला जाता है।
0 comments:
Post a Comment