केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने पीड़ितों को वितरित की सहायता राशि - Kolaras

कोलारस - कोलारस अनुविभाग के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चिलावद मे निवासरत कुश्वाह समाज के सात लोगो की चंवल नदी हादसे मे बहने से मौत हो गई थी उक्त लोगों के परिजनों को केन्द्रीय इस्पात एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरिदित्य सिंधिया ने पीडित़ परिवारजनो को ग्वालियर महल बुलाकर वीस - वीस हजार रूपये के सात चैक लोगो को आर्थिक सहायता राशि के चैक वितरित किए। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष भरतसिह चौहान, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हरवीर सिह रघुवंशी, रामभरोसी शर्मा, ओ०पी० भार्गव, वलवीर निवोरिया, नवल जाटव, सोनू राजावत, आकाश चौहान, प्रशान्त चौहान सहित अनेक कार्यकर्त्ता मौजुद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म