शिवपुरी - विधानसभा क्षेत्र 26 पिछोर में कार्यरत सभी बीएलओ की एक बैठक नवीन बीएलओ एप एवं मतदाता शुद्धीकरण हेतु 19 अप्रैल को पिछोर अनुविभागीय कार्यालय में एसडीएम बृजेंद्र सिंह यादव एवं तहसीलदार शिवशंकर गुर्जर के द्वारा ली गई।
बैठक के दौरान पिछोर अनुविभागीय अधिकारी बृजेंद्र सिंह यादव द्वारा बताया गया कि 18 अप्रैल को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों के अनुसार समस्त बीएलओ को 16 अप्रैल से 15 मई के मध्य विशेष अभियान चलाकर कार्य किया जाना है। जिसमें मतदाता सूची का वाचन कराना, मृतक मतदाताओं के नाम चिन्हित कर नियम अनुसार काटने की कार्रवाई करना, मतदाताओं के उपनाम(सरनेम) जोड़ने को कार्रवाई करना, जिस मतदाता सूची में खराब फोटो लगे हुए हैं उसे चेंज कर सही फोटो मतदाता सूची में लगाया जाए, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित कर तथा पूर्व में जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार केंद्रों के प्रस्ताव तैयार करना, एएमएफ तथा ईएमएफ बीएलओ ऐप के माध्यम से अपडेट कराना है विधानसभा क्षेत्रों के सभी बीएलओ को नए बीएलओ वर्जन 2.0 लॉगइन कराना है यदि जिस मतदान केंद्रों पर निर्वाचन प्रतिशत कम रहा होगा ऐसी मतदान केंद्रों में आप लोगों को मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम करना है।
तहसीलदार शिवशंकर गुर्जर द्वारा समस्त बीएलओ को मतदाता सूचियों का शुद्धिकरण करने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि आप लोग अपना कार्य गंभीरता के साथ ईमानदारी से करें ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी उत्पन्न ना हो सके इसके साथ-साथ मतदाता सूची में जिन मतदाताओं के उपनाम प्रदर्शित हो रहे है, उनका सत्यापन किया जाए तथा जिन मतदाताओं के उपनाम प्रदर्शित नहीं है उनसे संपर्क कर प्रारूप 8 द्वारा सरनेम जुड़वाने की कार्यवाही करें। आपके क्षेत्र में 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं का पंजीकरण पूर्ण किया जाए। मतदाता सूची में विधमान मृतक मतदाताओं के नाम हटाने के संबंध में आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाय। कार्यक्रम के दौरान नीरज व्यास द्वारा नवीन बीएलओ ऐप के माध्यम से सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पिछोर नायब तहसीलदार रामनरेश आर्य, खनियाधाना तहसीलदार प्रमोद सिंह तोमर एवं निर्वाचन सुपरवाइजर हरिदास त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment