शिवपुरी - भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची को अद्यतन किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। आयोग के निर्देशानुसार अब साल में 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 अगस्त एवं 1 अक्टूबर को पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सकेंगे। मतदाता सूची को अद्यतन बनाए रखने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में कुल विद्यार्थियों के नाम बढ़ाने पर आयोग का विशेष ध्यान केंन्द्रित है, जो इस शैक्षणिक सत्र में संस्थाओं में प्रवेश ले रहे है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस संबंध में जिले की सभी संस्था प्रमुखों को निर्देश दिए है कि वे छात्र-छात्राओं जो कॉलेज में अध्ययनरत है, अथवा प्रवेश लेने के लिए आवेदन किया गया है उनकी आयु 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, तो उनका मतदाता के रूप में पंजीकरण आवश्यक रूप से कराया जाकर मतदाता सूची में नाम बढ़ाने की कार्यवाही की जाए।
जिला निर्वाचन कार्यालय शिवपुरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई भी व्यक्ति मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण स्वयं अपने मोबाइल पर वोटर हेल्पलाईन एप (वीएचए) के माध्यम से अथवा एनवीएसपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर नाम बढ़ाने का आवेदन दे सकता है।
इस संबंध में संबंधित क्षेत्र के मतदात सूची कार्य के लिए नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी की भी मदद ली जा सकती है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिजेन्द्र यादव द्वारा बताया गया कि मतदाता सूची को शुद्ध करने का कार्य 18 अप्रैल से 15 मई 2023 के मध्य डोर-टू-डोर सत्यापन करके किया जा रहा है। इस अभियान में पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ना, मृतक मतदाताओं के नाम घटाना, खराब गुणवत्ता वाले फोटो को बदलना, एक मकान नम्बर के मतदाताओं को उसी मकान नम्बर में शिफ्ट करना, दोहरी प्रविष्टि या समान फोटो वाले मतदाता को चिन्हित कर कार्यवाही करना ऐसे कार्य आयोग द्वारा विशेष अभियान चलाकर कराए जा रहे है।
Tags
shivpuri