शिवपुरी - आगामी नेशनल लोक अदालत 13 मई 2023 में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों के निराकरण किये जाने हेतु जिला अभिभाषक संघ, शिवपुरी के समस्त अधिवक्तागण के साथ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता के निर्देशन में गतदिवस बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अर्चना सिंह, सप्तम जिला न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (विद्युत) अमित कुमार गुप्ता ने ली।
बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार चढ़ार, लीगल ऑफीसर आदेश सक्सेना, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी भोपाल, अधिवक्तागण पंकज अहूजा, अधिवक्ता एवं सचिव जिला अभिभाषक संघ गणेश शर्मा, देशबन्धु त्रिवेदी, ओम प्रकाश भार्गव, दिलीप गोयल, वीरेन्द्र कुमार शर्मा, फईयाज अहमद कुर्रेशी, दिलीप कुमार दीक्षित, योगेन्द्र कुमार विजयवर्गीय, आलोक अष्ठाना, गौरव शर्मा, कन्हैयालाल झा, चन्द्रशेखर भार्गव, आकाश जैन, विनोद शर्मा, कमल किशोर गुप्ता, नीरज भार्गव, रमेश चन्द्र पुराणिक, जितेन कुमार गोयल उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी नेशनल लोक अदालत 13 मई 2023 में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण कराये जाने हेतु समस्त अधिवक्तागण से सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। बैठक में उपस्थित बीमा कंपनी के अधिवक्तागण के साथ मोटर दुर्घटना से संबंधित प्रकरणों में पक्षकारों से चर्चा की जाकर प्रकरणों का निराकरण उक्त लोक अदालत में कराये जाने हेतु सार्थक प्रयास किये जाने की अपेक्षा की गई।
इसके साथ ही विद्युत विभाग से संबंधित प्रकरणों का भी अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कराये जाने हेतु विद्युत विभाग के अधिवक्तागण से चर्चा की गई तथा विद्युत विभाग के ऐसे प्रकरण जोकि भविष्य में न्यायालय में आने की संभावना है, को प्री लिटिगेशन स्तर पर ही निराकरण कराये जाने के संबंध में चर्चा की गई। आगामी नेशनल लोक अदालत में सिविल प्रकरण, आपराधिक प्रकरण, चेक वाउन्स प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण तथा ऐसे समस्त प्रकरण जिनका निराकरण समझौते के आधार पर हो सकता है, को चिन्हित करते हुए संबंधित न्यायालय से संपर्क कर, निराकरण कराने हेतु सहयोग की अपेक्षा समस्त अधिवक्तागण से की गई।
0 comments:
Post a Comment