शिवपुरी - आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.वी.डाकबंगला फीडर के 11 के.व्ही.न्यूब्लॉक फीडर, 11 के.व्ही.खुड़ा फीडर, 11के.व्ही अस्पताल फीडर, 11 के.व्ही. विवेकानंद फीडर, 11के.व्ही. कोर्ट फीडर, 11 के.व्ही. जल मंदिर फीडर, 11 के.व्ही कमलागंज फीडर 9 अप्रैल को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही.न्यूब्लॉक फीडर, 11 के.व्ही.खुड़ा फीडर, 11के.व्ही अस्पताल फीडर, 11 के.व्ही. विवेकानंद फीडर, 11के.व्ही. कोर्ट फीडर, 11 के.व्ही. जल मंदिर फीडर, 11 के.व्ही कमलागंज फीडर के बंद रहने से 9 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक न्यू ब्लॉक, श्रीराम कॉलोनी, रघुवंशी कोठी, पोहरी चौराहा, गायत्री कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, अमृत विहार कॉलोनी, बस स्टैंड से संबंधित क्षेत्र, सदर बाजार, टेकरी, वर्धमान शोरूम के आसपास जलमंदिर रोड इत्यादि आस पास का क्षेत्र संतोषी माता मंदिर सर्किट हाउस, शक्तिपुरम खुडा रामवाग कालोनी, संजय कालोनी, इंदरा कालोनी, फिजीकल, चीलौद, विवेकानंद कालोनी, डी.जे. साहब की कोठी सहगल टेन्ट होउस, कोर्ट के आसपास का क्षेत्र, कलेक्टर कोठी रोड़, जल मंदिर, मीट मार्केट वर्धमान शोरूम के पीछे, मामू पान वाले की गली, कमलागंज, बैंक कॉलोनी, बाबूक्वाटर, नवग्रह मंदिर के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
0 comments:
Post a Comment