हरीश भार्गव, देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बांयगा में आदिवासी बस्ती में सनसनी फ़ैल गई बंदूक की नोक पर दबंग आदिवासी परिवार के चार साल के लड़के का अपरहण कर ले गए ।
मामला बदरवास थाना में आज दिनांक 16 मई 2023 को ममता उर्फ मालती आदिवासी पत्नी धर्मेंद्र आदिवासी ने बदरवास थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की वह पिछले साल मंसुख राजपूत के यहां ₹50000 महीना के हिसाब से मजदूरी करते थे हमने मंसुख राजपूत से 20000 हजार रुपए उधार लिए थे वह मजदूरी करके चुका दिए थे फिर हम अपने गांव बांयगा वापस आ गए थे आज मंगलवार को सुबह 6:00 बजे मनसुख राजपूत मेरे पति के मामा मांगीलाल आदिवासी के साथ आए और मेरे 4 साल के बच्चे को उठाकर ले गए और कह कर गए थे कि हमारे तुम पर अभी रुपए निकल रहे हैं वह हमारे यहां मजदूरी करके पटाओ तभी आपका बच्चा मिलेगा और साथ में जान से मारने की धमकी भी देकर गए इस पर मैंने बदरवास थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रघुवंशी सिंह एवं एसडीओपी विजय यादव ने बदरवास थाना प्रभारी को अविलंब तत्काल कार्रवाई करने की निर्देश दिए। अधिकारियों के आदेश अनुसार बदरवास थाना प्रभारी सुनील खैमरिया ने तत्काल पुलिस पार्टी को पीलीघाटा थाना राधौगढ़ जिला गुना पुलिस टीम रवाना की पुलिस टीम ने थाना राधौगढ़ पुलिस की मदद से इस प्रकरण के आरोपी मांगीलाल आदिवासी पीलीघाटा के यहां से महज चार घंटे में बालक को बरामद कर मांगीलाल आदिवासी को गिरफ्तार किया गया आरोपी मंसुख राजपूत को गिरफ्तार करने पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है ।
इस प्रकरण में बदरवास थाना प्रभारी सुनील खैमरिया, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि बीएल जौहर, सैनिक बेदप्रकाश परिहार की सराहनीय भूमिका रही।
0 comments:
Post a Comment