सोमवार को आयोजित नगर परिषद कोलारस में हाथठेला एवं फेरी वालों का सम्मेलन सम्पन्न, 45 हितग्राहियों को मिला लाभ - Kolaras


कोलारस - राज्य शासन के निर्देशों के पालन में नगर परिषद कोलारस में हाथठेला फेरी एवं रेहडी वालों की महा पंचायत का आयोजन किया गया जानकारी देते हुये मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि नगर परिषद कोलारस द्वारा सोमवार को हाथठेला एवं फेरी वालों का सम्मेलन का ककार्यक्रम रखा गया जिससे 45 फेरी/रेहड़ी वालों को लाभांवित किया गया जिसमें 13.70 लाख राशि के प्रकरण स्वीकृत किये गये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे रहे तथा विशेष्ठ अतिथि रहे भाजपा नेता हरवीर सिंह रघुवंशी द्वारा हितलाभ वितरित किये कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा हितग्राहियों को सम्मनित किया गया एवं हितलाभ वितरित किये गये उक्त कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय श्रीवास्तव, नगर परिषद अध्यक्ष पति सोंटू शिवहरे, राम सडैया, सुरेश रठौर, प्रतापभानू जाट, संदीप चंदेल, मंगल सिंह कुशवाह, हेमंत कुशवाह यहित नगर परिषद कोलारस के कर्मचारीगण एवं हितग्राही उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म