एक पक्ष को जमीन पर पटक कर जानवरों की तरह भरे लठ
देवेन्द्र शर्मा बदरवास - तहसील अंतर्गत आने वाले इंदार थाना क्षेत्र की घटना है । जहां जमींनी विवाद के लेकर दो पक्ष आपस में भिड गए। जिसमें दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस मामले का एक वीडियों सामने आया है। जिसमें दोनों पक्ष आपस में एक दूसरे पर जानवरों की तरह लाठियां भाजते हुए दिखाई दे रहे है।
जानकारी के अनुसार इंदार थाना क्षेत्र के कुटवारा गांव में बुजुर्ग कृष्णा जाटव का एक मकान सरकारी जमीन पर था। जिसे कुछ वर्ष पहले प्रशासन ने तुड़वा कर सरकारी जमीन को खाली करवा लिया था। इसके बाद कृष्णा जाटव गांव में दूसरा मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रहने लगा था। कृष्णा जाटव से खाली कराई सरकारी जमीन के पीछे गजेंद्र लोधी की जमीन थी। सरकारी जमीन पर कब्जे की नीयत से गजेंद्र लोधी और उसका बेटा रामवीर लोधी, नाती नितिन लोधी और गजेंद्र का भांजा रविवार को उस जमीन पर कब्जा करने पहुंच गए। जमीन पर कब्जे की भनक कृष्णा जाटव को लगी तो वे बेटे नत्थू जाटव के साथ मौके पर पहुंच गया था।
बताया है कि कृष्णा जाटव ओर उसके बेटे नत्थू जाटव ने गजेंद्र लोधी से जमीन पर कब्जा करने का मना किया था। कृष्णा जाटव का कहना था कि उक्त जमीन सरकारी है जिस पर हम घर बनाकर रह रहे थे लेकिन प्रशासन द्वारा जमीन को खाली करवा ली थी। ऐसे में अगर जमीन पर कब्जा होगा तो उस कब्जे का असल मालिक पहले मैं रहूंगा क्योंकि हम इस जमीन पर घर बना कर कई वर्षों तक रहे हैं।
रविवार सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई कहासुनी के बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। झगड़े में गजेंद्र लोधी, रामवीर लोधी, नितिन लोधी और गजेंद्र के भांजे ने कृष्णा जाटव और उसके बेटे नत्थू जाटव पर लाठियों से हमला बोल दिया। स्वयं की रक्षा में नत्थू जाटव और कृष्णा जाटव ने लाठियां चलाई दोनों के बीच काफी देर तक लाठी बाजी हुई। झगड़े ने कृष्णा जाटव के सिर पर लाठियों से कई वार किए। झगड़े की सूचना मिलते ही नत्थू जाटव के बेटे धर्मेंद्र जाटव और रंजीत जाटव भी मौके पर पहुंच गए।
तब कहीं जाकर झगड़ा शांत हुआ। इस झगड़े में कृष्णा जाटव सहित नत्थू जाटव गंभीर रूप से घायल हुआ है। इसके अतिरिक्त गजेंद्र लोधी के पक्ष के दो लोगों को चोटें आई है। इसकी शिकायत दोनों पक्षों ने इंदार थाने में दर्ज कराई है। झगड़े में कृष्णा जाटव सहित नत्थू जाटव गंभीर रूप से घायल हुआ है। इसके अतिरिक्त गजेंद्र लोधी के पक्ष के दो लोगों को चोटें आई है।
इस मामले में इंदार थाना प्रभारी केएन शर्मा का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस का मामला दर्ज कर मेडिकल कराया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराओं में इजाफा किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment