देवेन्द्र शर्मा बदरवास - मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एवं मध्य प्रदेश शासन के द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए आमजन में सुरक्षा की भावना बनाए रखने तथा पुलिस की सड़कों पर विजिबिलिटी बढ़ाने के उद्देश्य मध्यप्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में व्यस्त एवं संवेदनशील अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त करने हेतु निर्देशित किया गया था।
पैदल गस्त की महत्ता को बनाए रखने के लिए तथा सभी स्तर के पुलिसकर्मियों मैं पैदल गस्त के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य दिनांक 6 मई 2023, शनिवार को शाम 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक संपूर्ण मध्यप्रदेश में सभी मैदानी मैदानी अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र के व्यस्त एवं संवेदनशील अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गस्त किया गया उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह के निर्देश द्वारा बदरवास पुलिस थाना प्रभारी सुरेश शर्मा की अगुवाई में बदरवास थाना के समस्त पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया गया पुलिस बल के साथ नगर के प्रमुख एवं भीड़भाड़ वाले जगहों पर पैदल गस्त किया पैदल गश्त के दौरान बदरवास थाना प्रभारी सुरेश शर्मा के द्वारा आमजन एवं व्यापारियों से बातचीत की गई एवं उनकी समस्याओं को सुना गया एवं जहां जाम की स्थिति बनी रहती है उस जगह सभी दुकानदारों एवं हाथ ठेला वालों को निर्देशित किया गया कि आप रोड छोड़कर फुटपाथ पर अपना सामान रखें जिससे किसी भी बहन को निकलने में कोई परेशानी ना हो एवं जाम की स्थिति ना बने।
0 comments:
Post a Comment