खेत परबना रहा था कच्ची शराब:पुलिस ने छापा मारकर 100 लीटर शराब आरोपी के साथ पकड़ी 1000 लीटर लाहन किया नष्ट
शिवपुरी - शिवपुरी की खनियाधाना पुलिस ने आज
कच्ची शराब की मिनी फैक्ट्री पर दबिश दी जहां से पुलिस को 100 लीटर कच्ची शराब के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। जानकारी के अनुसार आज थाना प्रभारी धनेन्द्र सिह भदौरिया के द्वारा अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा करते हुये ग्राम नदनवारा मे रामघाट पर कुदराहट नदी के किनारे अवैध रुप से हाथ भट्टी की कच्ची शराब का निर्माण करते आरोपी जैकी राजा चौहान पुत्र सरदार सिंह चौहान उम्र 19 साल निवासी ग्राम नदनवारा के कब्जे से दो कैनो मे 50-50 लीटर जिसमे कुल 100 लीटर हाथ भट्टी की बनी हुई देशी शराब पकड़ी जिसकी करीबन कीमती 20,000 रुपये है व मौके पर 04 ड्रम भरा लहान नष्ट किया गया तथा उक्त आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 255/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया आरोपी से अन्य आरोपियो के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment