कोलारस सहित बदरवास मंडी सचिव की भूमिका संदेह के घेरे में
हरीश भार्गव, देवेंद्र शर्मा कोलारस - बदरवास - मध्य प्रदेश सरकार की सभी योजना जनता के टैक्स से चल रही हैं आगामी समय में लाडली बहना योजना में भी शासन को करोड़ों की राशि की आवश्यकता पड़ेगी।
शायद इस राशि की पूर्ति मंडी टैक्स से भी हो जाती किंतु जिस तरह से मंडी सचिवों की मदद से बाहर व्यापारी माल खरीद रहा है और टैक्स की चोरी कर रहा है उससे ऐसा जान पड़ रहा है की लाडली बहना योजना के लिए प्रदेश के मामा शिवराज सिंह चौहान को फिर से बाजार से कर्ज उठाना पड़ेगा जिस प्रदेश के अधिकारी शासन चलाने के लिए पूरा टैक्स ना लेकर खुद की जेब भरने के लिए टैक्स चोरी करवातें हैं ऐसे प्रदेश का कर्ज के दलदल में फसना कोई बड़ी बात नहीं है विगत दो माह से बदरवास मंडी कर्मचारी व्यापारियों के साथ मिलकर खूब टैक्स चोरी का खेल खेल रहे हैं वही कोलारस मंडी की हम बाते करे तो यह किसानों की व्यवस्था से लेकर टैक्स चोरी करने और उसे डकारने में जिले में पहले नम्बर की मंडी मानी जाती है जो कि उच्च अधिकारियों को भी इस बात की पूरी जानकारी है फिर भी इस पर रोक ना लगाना हैरत का मामला है
किसानों को नहीं कोई सुविधा
कोलारस तथा बदरवास मंडी में आने वाले किसानों की सुविधा का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है ना तो उन्हें भोजन की उत्तम व्यवस्था है ना ठंडा पानी और ना ठहरने की व्यवस्था रात्रि में मंडी कर्मचारी खुद होश में नहीं रहते वह किसानों की सुविधा का क्या ध्यान देंगे व्यापारी तोल से लेकर फसल उठा धरी का खर्चा भी किसानों से ले रहे हैं मंडी कर्मचारी व्यापारियों की तानाशाही को रोकने में असफल साबित हो रहे हैं।
मंडी टैक्स को चूना लगाकर मालामाल हुए सचिव एवं उनके खास कर्मचारी
सचिव एवं खास कर्मचारी जिसके जिम्मे पर रहता है मंडी में टैक्स को ठिकाने लगा कर खुद की जेब के साथ सचिव की जेब भरना सचिव बैठते हैं मंडी ऑफिस में एवं उनके खासम खास कर्मचारी का जिम्मा रहता है मंडी प्रांगण एवं मंडी के बाहर दोनों तरफ टैक्स चोरी करवा कर अपनी जेब में भरना अगर वरिष्ठ अधिकारी सही तरीके से माल तुलाई आवक जावक गेट पास का मिलान कर जांच की जाएं तो इस सत्र की लाखों रुपयों की टेक्स चोरी सामने आ जाएगी।
0 comments:
Post a Comment