वीमार असहाय लोगों की सेवा करने वाले सम्मान के हकदार -भार्गव
कोलारस - आज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के टीकाकरण हाल मे अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया नर्सेस स्टाफ को स्टोल एव पुष्पगुछ देकर सम्मानित किया एव चिकित्सक एवं स्टाफ का भी सम्मान किया जिनमें वरिष्ठ श्रीमति चन्द्रकान्ता अग्नौत्री हेमलता चौवे कल्पना डेहरिया तनु पटेल रामदेवी जाटव शारदा खन्ना को सम्मानित किया साथ ही मेडीकल अफीसर विवेक शर्मा डॉ आंनद जैन डॉ रामकुमार गुप्ता डॉ शशी शाख्य स्टाफ के हरगोविद मिश्रा विनोद शर्मा विनोद प्रजापति महेश जाटव देवेन्द्र गिरि नीतेश परिहार विकास जाटव, लखन जाटव, नीतेश परिमार शिवम् राजेश कोली, वीरभान भदौरिया का भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य एव पूर्व विधायक प्रतिनिधि ओ०पी० भार्गव नेमाला पहनाकर स्वागत किया ।
मेडीकल अफीसर विवेक शर्मा ने कहॉ कि भार्गव हमेशा समाजिक कायों मे रूचि रखते है एव हमेशा सभी लोगो मदद के साथ सहयोग देते है । नर्सेस दिवस के वारे में जासकार्टी दी ।
भार्गव ने अपने सवोदन् मे कहॉ की आज अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित किया है क्योकि रोगी के स्वास्थ्य के किए डॉक्टर की भूमिका महत्वपूर्ण है लेकिन हेल्थ सेक्टर में डॉक्टर के साथ नर्स की अहम् भूमिका निभाती है। कोरोना काल में डॉक्टर एव नर्स कोरोना योद्धा कहलाए क्योकि अपने जीवन की चिन्ता न करते हुये रात-दिन मेहनत की गई ।इस स्वा० केद्र के चिकित्सक एव नर्सेस स्टाफ सम्मान का हकदार है । सम्मान से मनुष्य की कार्य करने की क्षमता वढ़ती है ।कार्यक्रम के अंत मे आभार शांशक भार्गव ने व्यक्त किया ।
0 comments:
Post a Comment