कोलारस - नगर परिषद कोलारस में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन वार्डवार शिविर लगाकर किया जा रहा है। इसी क्रम में 17 मई को नगर परिषद कोलारस द्वारा नगर के वार्ड क्र. 05 में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का शिविर एप्रोच रोड, सब्जी मण्डी के पास लगाया गया।
इस शिविर में कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, नगर परिषद अध्यक्ष प्रियंका शिवहरे, अनुविभागीय अधिकारी मोतीलाल अहिरवार एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शिविर में आम नागरिकों से जनसेवा अभियान में प्रदान की जाने वाली चिन्हांकित सेवाओं एवं अन्य सेवाओं के संबंध में आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। आवेदन पत्र प्राप्त करने के अलावा इस शिविर में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री रघुवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे, इस अभियान में सभी जरूरतमंद लोगों को सरकार की अलग-अलग योजनाओं से जोडने की कार्यवाही की जा रही है, कोई भी नागरिक आभावों में अब अपनी जिंदगी नहीं जियेगा। जन्म से मृत्यु तक योजनाओं बनी हैं, जिसका लाभ मध्यप्रदेश की सरकार आम जनता तक पहुंचा रही है। नगर परिषद अध्यक्ष प्रियंका शिवहरे ने कहा कि हम नगर कोलारस के सभी पात्र हितग्राहियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं का लाभ देंगे।
एसडीएम श्री अहिरवार ने बताया कि इस अभियान को हम प्राथमिकता से ले रहे है और अपनी सेवाओं को आम नागरिकों तक पहुचा रहे हैं, प्रत्येक विभाग में जनसेवा अभियान के शिविर लगाये जा रहे हैं, इस अभियान में लगभग 5500 जाति प्रमाण-पत्र जारी किये जा चुके हैं। खसरा, खतौनी, नामांतरण आदि प्रकरण भी तेज गति से निपटाये जा रहे हैं।
जनसेवा अभियान के इस शिविर में नगर परिषद कोलारस द्वारा शासन द्वारा चिन्हित 68 योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया गया, जिसमें 8 नवीन नल कनेक्शन स्वीकृत किये, 12 नामांतरण प्रकरण स्वीकृत, 4 जन्म प्रमाण-पत्र, 5 मृत्यु प्रमाण-पत्र एवं 2 विवाह प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया, इसके अतिरिक्त अन्य योजनाओं मेें 65 हितग्राहीयों को खाद्यान पात्रता पर्ची उपलब्ध कराई गईं, मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजनांतर्गत 2 अनुग्रह सहायता प्रकरण 1 सामान्य मृत्यु 1 दुर्घना मृत्यु के स्वीकृति पत्र प्रदाय किये गये, प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 39 हितग्राहियों को किस्तों का भुगतान किया गया है।
शिविर में मुख्य अतिथिगणों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ गौड़ द्वारा बताया गया है, नगरीय क्षेत्र कोलारस के प्रत्येक वार्ड में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के शिविर लगाये जा रहे है, आम जन जो किसी योजना के बंचित रह गये है, वह शिविरों में अपना आवेदन जमा कर सकते है। साथ ही नागरिकों को अनुरोध किया कि वह अधिकारी/कर्मचारियों के संपर्क में रहकर योजनाओं का लाभ लें।
0 comments:
Post a Comment