मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 91 जोड़ों का विवाह समारोह संपन्न, शासन की योजना के तहत मिले 49 हजार के चैक
कोलारस - मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत रविवार को कोलारस अनाज मंडी प्रांगण में शासन की योजना के तहत विवाह समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 91 पंजीकृत जोड़ो में से कुछ विलम्ब से पहुंचे कार्यक्रम में जिन जोड़ो द्वारा विवाह समारोह में भाग लिया उन्हें शासन की योजना के तहत 49 हजार रू. की राशि चैक के माध्यम से प्रदान की गई उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद केपी यादव, कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं मीड़िया कर्मी विवाह समारोह में पहुंचे।
भाजपा शासन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनहितैषी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत रविवार को कोलारस जनपद पंचायत द्वारा कोलारस अनाज मंत्री प्रांगण में कन्याओं के विवाह हेतु आयोजन रखा गया जिसमें कोलारस जनपद क्षेत्र की 91 जोडों ने आवेदन किये तथा रविवाह को उनके विवाह संपन्न हुये।
उक्त आयोजन कोलारस कृषि उपज मंडी प्रांगण में संपन्न हुआ - जिसमें कोलारस जनपद पंचायत क्षेत्र के 91 जोड़ो का पूरी धार्मिक रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुआ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित कन्याओं के विवाह के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में गुना-शिवपुरी सांसद केपी यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे साथ ही विशेष रूप से कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, कोलारस जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा सदस्य गोलू व्यास, जिले से मुकेश चौहान, कोलारस जनपद सीओ ऑफिसर सिंह गुर्जर सहित भाजपा संगठन के बड़े चेहरे और प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे सभी ने नव दंपतियों को शुभाशीष देकर बधाई दी।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत विवाह सम्मेलन में शामिल हुए सांसद डॉक्टर के पी यादव
जनपद पँचायत कोलारस द्वारा स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन में क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर के पी यादव ने शिरकत की तथा उपस्थित नव युगलों को परिणय सूत्र में बंधने पर आशीर्वाद देकर शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कहा कि परिवार की सेवा का उत्तरदायित्व केवल हमारी बहनों का ही नहीं है अपितु भाइयों से भी मेरा अनुरोध है कि आज से आपके परिवार के साथ साथ अपने जीवनसाथी के परिवार का उत्तर दायित्व भी आपके पास हैं जिनकी पूर्ण निष्ठा के साथ आपको सेवा करनी है। सांसद डॉक्टर के पी यादव ने सभी जोड़ों को स्वीकृति पत्र व उपहार भेंट कर उपस्थित सभी जोड़ों को शुभकामनाएं प्रदान की. इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भी उपस्थित रहे उन्होंने भी नव युगल वर-वधू को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ,जनपद पंचायत सीईओ, जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, सांसद प्रतिनिधि जयपाल सिंह जाट ,भाजपा जिला मंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौहान, मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़, सांसद प्रतिनिधि गणेश सिंह धाकड़,राघवेंद्र रामजी व्यास सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि गण एवं क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment