कोलारस - कोलारस नगर में बीते कई दिनों से चोरियों का ग्राफ बड़ गया है बीते कुछ दिनों से नगर में कभी बाइक चोरी तो कभी दुकान एवं मकानों से चोरी की घटनाऐं सामने आ रही है चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये कोलारस नगर के लोगो ने थाना प्रभारी से नगर में रात्रि 12 बजे से सुबह 05 बजे के बीच पुलिस गस्त को मजबूती प्रदान करने की मांग ही है।
कोलारस नगर के मानीपुरा स्थित मेला ग्राउड के सामने लक्ष्मी बैटरी एंड कार श्रंगार की दुकान को राजकुमार लोधी संचालित करते है जहां से बुधवार की सुबह के समय अज्ञात चोरो ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखी हजारों रूपयों की बैटरी चोरी कर डाली।
चोरो के हौंसले काफी बुलंद हो चुके है पुलिस को ऐसे अपराधियों के विरूद्ध सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की पडताल करनी चाहिये जिससे नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लग सकें।
कोलारस में चोरों ने ऑटो पार्ट्स की दुकान के ताले तोड़कर हजारों रुपए के कीमती सामान तथा नगदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है दुकान संचालक ने चोरी की शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई हैं।
दुकान संचालक ने जानकारी देते हुये बताया कि - मेरी कोलारस में मेला ग्राउंड के सामने मानीपुरा में लक्ष्मी बैटरी एंड कार श्रंगार की दुकान है मैं मंगलवार की रात 11 बजे अपनी दुकान को बंद कर घर चला गया था। बुधवार को सुबह मुझे पड़ोसी दुकानदार विजय झा ने बताया कि मेरी दुकान के ताले टूटे हुए पड़े हैं। मैने जाकर देखा तो दुकान से तीन बैटरी चोरी हो चुकी थी। जिनकी कीमत 21 हजार रुपए के लगभग है। इसके अतिरिक्त दुकान के गल्ले में रखे 15 हजार रुपए भी चोरी हो चुके थे। चोर दुकान से 15 से 20 हजार रुपए का सामान भी भरकर अपने साथ ले गए हैं।
साथ ही कहा कि पड़ोस में एक टाइल्स की दुकान है उस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक अज्ञात युवक तीन बार मेरी दुकान की ओर आता-जाता दिखाई दिया है। दुकान में हुई चोरी की शिकायत कोलारस थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने चोरी की शिकायत पर चोरी की वारदात की पड़ताल शुरू कर दी है।
0 comments:
Post a Comment