कोलारस - जिले के पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देशन में समस्त शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले पुलिस थानों में फ्लेग मार्च निकालने के निर्देश दिये गये थे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन का पालन करते हुये कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में कोलारस पुलिस ने शनिवार को नगर के प्रमुख मार्गो से हेतु हुये फ्लेग मार्च निकाला।
अपराधों पर अंकुश लगे और यातायात व्यवस्था शहर में सुचारू रहे इस वजह से कोलारस पुलिस ने शहर में पैदल मार्च किया इस मार्च के बाद शहर में अलग ही माहौल देखने को मिला। दरअसल जिले के पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देशन में शनिवार से जिले के सभी थानों की पुलिस को पैदल मार्च निकालने के निर्देश दिए गए। जिले भर के सभी थानों की पुलिस को अपने अपने नगर मे भ्रमण पैदल मार्च निकालना है। पैदल मार्च निकालने का प्रमुख उद्देश्य यह है कि इससे अपराधों पर अंकुश लग सके यातायात व्यवस्था का सुचारु रूप से संचालन किया जा सके, नगर में असमाजिक तत्वों पर नजर रख सके। इसी क्रम में संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए विजय यादव एसडीओपी कोलारस, मनीष शर्मा नगर निरीक्षक कोलारस ने बताया कि यह पैदल मार्च एसडीओपी कार्यालय से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, जगतपुर, मानीपुरा, कोलारस की प्रमुख पैदल मार्च निकालते हुए पुलिस बल।
पुलिस टीम नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए वापस कोलारस थाना पहुंची पुलिस टीम
पैदल मार्च के दौरान दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट, चार पहिया वाहन मालिकों के लिए सीटबेल्ट, हाथ ठेला वालों को सही जगह में लगाने एवं दुकानदारों को सामग्री रोड़ पर न रखने की सख्त हिदायत दी। इस खास मौके पर कोलारस एसडीओपी विजय यादव, मनीष शर्मा टी आई, अंकित उपाध्याय, एवं समस्त स्टाफ मौजूद था।
0 comments:
Post a Comment