कोलारस - प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन द्वारा कमाल का कैम्प ‘‘केच-अप’’ अभियान गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों की पढ़ाई को मजबूत करने के उद्देश्य से समर कैम्प आयोजित कर रहा है। कोविड-19 के कारण स्कूलों का लंबे समय तक बंद रहने से बच्चों में पढ़ने लिखने और बुनियादी गणित करने की क्षमता कमजोर हुई है। इसकी भरपाई स्वरूप गर्मियों की छुट्टियों में एक प्रयास संस्था द्वारा कमाल का कैम्प के माध्यम से कक्षा 5 एवं 6 में जाने वाले बच्चों की बुनियादी पढ़ने एवं अंकगणितीय कौशल को मजबूत करने के लिए प्रदेश के हर गांव में समर कैम्प आयोजित किया जा रहा है। यह बात प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन टीम भोपाल के अरविंद विश्वकर्मा ने सीएम राइज कोलारस के हॉल में आयोजित मीटिंग में कही। इस अवसर पर बीएसी राजकुमार दोहरे, दामोदर प्रसाद वर्मा, दीपक भागौरिया, जनशिक्षकों के अलावा एक सैकड़ा के करीब शिक्षक, वालेन्टियर उपस्थित थे।
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा देश के 20 राज्यों में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। इस समर कैम्प में वे विद्यार्थी जो अभी कक्षा 10, 11 एवं 12वीं, कॉलेज स्टूडेंट तथा समुदाय से इच्छुक स्थानीय युवा, स्वयंसेवक जो उसी गांव के निवासी हैं, वे इस अभियान में वालेन्टियर के रूप में जुड़कर गांव में लगभग 12-15 बच्चों के कैम्प में विभिन्न गतिविधियां करा कर समर कैम्प का संचालन करेंगे। इस समर कैम्प में वालेन्टियरों को प्रशिक्षण के साथ टीचिंग मटेरियल उपलब्ध कराया जायेगा। समर कैम्प में भागीदारी निभाने वाले बच्चों एवं वालेन्टियर को प्रमाण पत्र भी प्रदाय होगा। उन्होंने बताया कि छह सप्ताह चलने वाला समर कैम्प रोज 1 से 2 घंटे रोचक एवं आनंददायी माहौल में वार्म अप और गणित के खेल, कहानी, ध्वनि चिन्ह संबंधित गतिविधियां, शब्दकोश बनाएं, आज का सवाल, गृह कार्य तथा शनिवार को विशेष कमाल की गतिविधियां कराई जायेंगी।
भोपाल से पधारे प्रथम संस्था के मेम्बर रामेश्वर अहिरवार द्वारा कमाल का कैम्प में जुड़ने हेतु प्रथम टीम मेम्बर एवं वालेन्टियर को समर केम्पेन पोर्टल पर लॉग इन करना बताया तथा प्रथम टीम मेम्बर व वालेन्टियर के कार्यों को बारीकी से डिजिटल बोर्ड पर समझाया गया। इसके अलावा समर केम्प को रोचक एवं कमाल का बनाने हेतु गजब की गतिविधियां बताई गईं। इस दौरान शिव सिंह परिहार, राजेश सोनी, गौरव त्रिपाठी, मनोज कुमार कोली, राजेश भार्गव, केशव उपमन्यु, बालूराम रावत, विष्णु धाकड़, धर्मेन्द्र जैन, हरिचरण लाल सगर, गोपाल शर्मा, रामदयाल ओझा, प्रमोद कुमार गौड, सुभाष कुशवाहा, राजा भैया यादव, हितशरण शर्मा, कल्याण सिंह वर्मा, दिनेश कुमार वर्मा, धर्मजीत जाटव, विजेन्द्र कुमार शर्मा, हिसामुद्दीन, साजिद हुसैन, शिवसिंह धाकड़, चन्दन सिंह वर्मा आदि उपस्थित थे। अंत में बीएसी राजकुमार दोहरे द्वारा बताया गया कि जिन बच्चों को साधारण कहानी पढ़ना नहीं आ रहा है वे इस समर कैम्प के माध्यम से धाराप्रवाह कहानी सीखेंगे तथा उनकी समझ विकसित होगी इसके साथ ही दोहरे ने मीटिंग में उपस्थित संस्था के मेम्बर, बीएसी, सीएसी, शिक्षक एवं वालेन्टियरों का आभार व्यक्त किया।
0 comments:
Post a Comment