कोलारस - कोलारस होने को विधानसभा मुख्यालय है किन्तु यहां सुविधाओं के नाम पर आजादी से लेकर अभी तक पंचायतों जैसा महौल देखा जा सकता है कोलारस में स्टेशन है किन्तु एक दर्जन ट्रेनों में से मात्र अभी तक आधा दर्जन ट्रेने ही रूकती है दिन में बस नगर में होकर निकली है किन्तु आजाद भारत के इतिहास मेें कोलारस बस स्टेंड नहीं है ऐसी एक नहीं अनेक समस्याओं से कोलारस के लोग पीड़ित है यदि हम मुददों पर बात करेंगे तो कई दिन बीत जायेगे किन्तु हम बात कर रहे है कोलारस में कोरोना काल से बंद पड़े ट्रेनों में से तीन ट्रेनों के स्टॉपेज की।
कोलारस में शुक्रवार की रात्रि 08ः45 बजे देहरादून ट्रेन के स्टॉपेज के समय कोलारस क्षेत्र के लोगो को तीन ट्रेनों के स्टॉपेज के कार्यक्रम में सांसद केपी यादव कार्यक्रम में शामिल नहीं हुये कार्यक्रम का शुभारम्भ कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा किया गया जिसमें स्टेशन पर बने मंच के उपरांत ट्रेन के पायलेट को विधायक द्वारा माला पहनाकर कोलारस ट्रेन की सौगात मिलने के अवसर पर स्वागत किया उसके उपरांत ट्रेन को हरी बत्ती दिखाकर रवाना किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, वरिष्ठ पत्रकार हरीश भार्गव, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा गुरूप्रीत सिंह चीमा, सांसद प्रतिनिधि गणेश धाकड़, सांसद प्रतिनिधि सिमरन रंधावा, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनीष दरवारी, रोहित वैष्णव पत्रकार, अरूण भार्गव भाजपा नेता, दिलीप शर्मा भाजपा नेता, अकलेश भार्गव भाजपा नेता, गोलू रघुवंशी, आशीष पाठक भाजपा नेता, राहुल जैन पार्षद, भानू जाट पार्षद सहित अनेक लोग कार्यक्रम में शामिल हुये।
कोलारस में रूठयाई की तरह रूकना चाहिये सभी ट्रेने-हरीश भार्गव -
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार हरीश भार्गव ने कार्यक्रम में शामिल भाजपा नेताओ से अन्य आधा दर्जन ट्रेनों के करीब जोकि कोलारस से निकलती है किन्तु स्टॉपेज न होने से रूकती नहीं है ऐसी सभी ट्रेनों को कोलारस स्टेशन पर जल्द से जल्द रूकवाने की बात कहीं जिससे कोलारस को भी रूठयाई की तरह ट्रेन स्टॉपेज होने से नगर के लोगो को बसों में लुटने से राहत मिल सकें।
0 comments:
Post a Comment