अकाझिरी में चल रही भागवत कथा :- कथा वाचक ने सुनाया श्रीकृष्ण जन्म का प्रसंग, खुशी से झूम उठे श्रोता
जयकुमार झा रन्नौद - जिले के रन्नौद तहसील के अकाझिरी कस्बे के टेकरी सरकार पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा मैं सुनाया श्रीकृष्ण जन्म का प्रसंग सुनाया।
आयोजक रघुवीर ओझा टोंगरा बलों द्वारा संगीतयम भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है। दूर-दूर से लोग कथा सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। कथा वाचक प्रसंगों के जरिए भगवान की लीलाओं का बखान कर रहे हैं।
कथा व्यास आचार्य नीरज नयन वशिष्ट श्री वृंदावन धाम ने वामन अवतार, गंगा अवतरण, भगवान राम अवतार आखरी में भगवान कृष्ण के अवतार की लीलाओं का श्रोताओं को कथा का श्रवण कराया गया भगवान कहा कि भगवान श्री कृष्ण के जन्म लेते ही चारों ओर हर्ष का वातावरण छा गया। मंगलगीत गाए जाने लगे, छप्पनभोग बनाए गए।
कथा वाचक ने कहा कि हर कोई भगवान श्री कृष्ण की एक झलक पाने को आतुर होने लगा। श्री कृष्ण को देखना और पाना इतना आसान नहीं है। कृष्ण को पाने के लिये भोगों का त्याग करना होगा। धर्म और सत्य की राह पर चलना होगा। कृष्ण इस सृष्टि के सबसे अच्छे मित्र हैं। राधिका हों या सुदामा, कृष्ण ने मित्रता निभाई ऐसी निभाई कि इतिहास बन गया ।
0 comments:
Post a Comment