शिवपुरी - मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत आयोजित किए जा रहे शिविर में कई प्रकरण निराकृत हो रहे हैं। अभियान के दौरान राजस्व प्रकरणों का भी निराकरण तेजी से किया जा रहा है।
प्रशासन की टीम द्वारा भूमिस्वामी विजय की भूमि पर हुए अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है।
ग्राम कांकर वृत्त सुभाषपुरा तहसील शिवपुरी स्थित सर्वे क्र 719 रकबा 0.15 हे. भूमिस्वामी विजय की भूमि पर कल्लू उर्फ कुलभूषण द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था जिसे अवैध कब्जा मुक्त कराने के लिये विजय ने तहसील में आवेदन दिया।
नायब तहसीलदार आशीष यशवाल ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। कार्यवाही कर अवैध कब्जाधारी अनावेदक को आवेदक की भूमि से बेदखल किया गया। नायब तहसीलदार आशीष यशवाल, हल्का पटवारी कमलेश साहू एवं राजस्व टीम द्वारा आवेदक को भूमि पर कब्जा दिलवाया गया। आवेदक द्वारा खुश होकर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 comments:
Post a Comment