शिवपुरी - अभी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत आवेदन जमा करने की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। आवेदन जमा होने के बाद आपत्ति दर्ज कराने का समय भी दिया गया। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं का बैंक खाता डीबीटी सक्रिय होना जरूरी है। तभी संबंधित महिला हितग्राही के खाते में राशि पहुंचेगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंद्रियाल ने बताया कि जिले में कुल 2 लाख 82 हज़ार 548 आवेदन में से अभी भी लगभग 45000 महिलाओं का बैंक खाता की डीबीटी सक्रिय नहीं है। जिन्होंने लाड़ली बहना योजना के तहत अपना पंजीयन किया है। और जिनका बैंक खाता डीबीटी सक्रिय नहीं है तब राशि संबंधित महिला के खाते में नहीं पहुंचेगी। आगामी जून माह में 10 जून से राशि खातों में भेजी जाएगी। इसलिए बैंक में जाकर डीबीटी सक्रिय कराएं।
0 comments:
Post a Comment