शिवपुरी - जिले के बलारपुर मंदिर प्रबंधन और पार्क प्रबंधन के बीच चल रही घमासान के बीच रविवार को हंगामे के बीच इसका फाइनल निकर्ष निकल आया कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक के बाद अब फोरेस्ट विभाग बैकपुट पर आ गया इस दौरान विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचौन, नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा सहित मंदिर से जुड़े लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार बीते दो दिन पहले यज्ञ बेदी बनाने बलारपुर मंदिर पर जा रहे एक ट्रक को रोकने को लेकर मंदिर प्रबंधन और माधव नेशलन पार्क प्रबंधन आमने सामने आ गए थे। जहां फोरेस्ट के कर्मचारी और अधिकारीयों ने महंत के साथ बर्बतापूर्ण तरीके से लाठियों से मारपीट कर दी थी उसके बाद इस मामले में फोरेस्ट के कर्मचारीयों ने महंत सहित उनके साथियों पर मामला भी दर्ज कर लिया था।
विदित हो कि अति प्राचीन बलारी माता मंदिर पर 24 मई से होने जा रहे शतचंडी महायज्ञ के आयोजन से पूर्व ही माधव राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन एवं मंदिर के श्रद्धालुओं और महंत के बीच विवाद खड़ा हो गया शुक्रवार को नेशनल पार्क प्रबंधन एवं यज्ञ के समर्थन में खड़े ग्रामीणों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद मामला और संगीन हो गया इसी बीच कल शाम को फॉरेस्ट की रेंजर द्वारा मंदिर के महंत की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिससे जिले भर के भक्तों में आक्रोश उत्पन्न हो गया ।
सुबह से ही माँ बलारी के भक्तों ने मंदिर गेट पर पहुँचना शुरू कर दिया, देखते ही देखते सेंकड़ों की संख्या में माता भक्त द्वार के बाहर अनशन पर बैठ गए संत समाज की घोषणा और सहरिया क्रांति पंचायत की भनक प्रशासन को लगी तो उसने प्रदेश के निर्देश पर अपना रुख बदल लिया।
बलारपुर दरवाजे पर धरना देकर अनशन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष लाया गया नगर पालिका अध्यक्ष के साथ उनकी गाड़ी से आए बलारपुर के महंत बाबा प्रयाग भारती जब जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे तो पूर्व से उनका इंतजार कर रहे कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी व उनके साथ मंदिर के भक्त भी उनके साथ मीटिंग कक्ष में गए यहाँ पहुँचते ही जिला कलेक्टर कार्यालय बलारी मैया के गगन भेदी नारों से गूंज गया ।
बताया गया था कि यहां पर सभी के बीच जिला कलेक्टर को मंदिर के विषय में सार्वजनिक चर्चा कर निर्णय करना था बात चीत के लिए वीरेंद्र रघुवंशी, गायत्री शर्मा, संजय बेचौन, जंडेल गुर्जर, विपुल जैमिनी, परमार, बिट्टू शर्मा, राजू गुर्जर, विनोद योगी, उपेंद्र यादव, भानु दुबे, अवधेश शिवहरे सहित दर्जनों लोग व मीडियकर्मी वहाँ आसीन हो गए । सभी कलेक्टर का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच एकाएक एक कॉल आया और बाबा को अकेले कलेक्टर रूम में ले जाने की बात कही लेकिन बाबा ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि जो भी बात होगी यहां बैठे सभी भक्तों के बीच में ही होगी । इसके बात लगभग 15 मिनट तक वहां सन्नाटा खिंचा रहा।
0 comments:
Post a Comment