नव निर्माण के 09 वर्ष की उपलब्धियों के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रघुवंशी ने वितरित की किताबें - Kolaras



कोलारस - प्रधान मंत्री के मोदी के नेतृत्व शिवा - स्वशासन और जनकल्याण के नो वर्ष पूर्ण होने पर आज सम्पर्क से समर्थन अभियान के तहत कोलारस नगर पंचायत क्षेत्र जगतपुर में निवासरत रिटार्ट समाज सेवी एवं अनुविभागीय कृषि अधिकारी भगवान स्वरूप चौवे के निवास पर पहुँचकर उन्हे नवनिर्माण के 09 वर्ष पूर्ण होने पर अनेक सरकार की उपलब्धियों की किताव एवं टेप्लेट भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हरवीर सिह रघुवंशी के साथ भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य ओ.पी. भार्गव जिला पिछड़ा मोर्चा भाजपा सदस्य पवन शिवहरे द्‌वारा पार्टी गमचा पहनाकर स्वागत कर भेट की गई। रघुवंशी ने कहा कि इस पुस्तक मे इक्कीसवी सदी का भारत अब नई सोच नई एप्रोज के साथ काम कर रहा है सरकार का उद्देश्य सवका साथ - सबका विकास से पुस्तक की शुरुवात हुई है प्रधान मंत्री मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान एवं भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत महाराजा सिंधिया ज ए व प्रदेश संगठन - चहाता है कि इसमें गांव के अंतिम छोर के व्यति गरीव, दलित पिछडे आदिवासी सहित महिला, नौजवान, बुजुर्ग, गरीबो की सेवा का सम्मान समावेशी शासन सुनिश्चित हो एवं किसानो की कल्याण एवं नारी शक्ति को सशक्त बनना युवाशक्ति महिला शक्ति एवं शिक्षा और रोजगार अघो संरचना एवं आर्थिक बदलाव एव सस्ती सुलभ स्वा० सेवा जैसी सरकार की योजनाओं के प्रचार - प्रसार के साथ टेम प्लेट, पुस्तको का वितरण किए जा रहे रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म