शिवपुरी - जिले में 31 मार्च तक सेवानिवृत अथवा मृत कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरण का निराकरण हेतु पेंशन शिविर का आयोजन 14 जून से 16 जून तक किया जाएगा। शिवपुरी जिले के अन्तर्गत 31 मार्च तक की अवधि के सभी पेंशन/परिवार पेंशन के प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण का लक्ष्य शासन द्वारा रखा गया है। पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु पेंशन कार्यालय शिवपुरी में 14 जून से 16 जून तक पेंशन शिविर का विशेष आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा समस्त कार्यालय प्रमुखों अथवा आहरण एवं संवितरण अधिकारी को निर्देश दिए है कि कार्यालय से संबंधित समस्त लंबित पेंशन प्रकरण अथवा परिवार पेंशन प्रकरण आईएफएमआईएस सिस्टम से ऑनलाईन कर सेवा पुस्तिका सहित पेंशन कार्यालय में 14 जून तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। ताकि समस्त प्रकरणों का निराकरण पेंशन शिविर में कराया जा सके।
न्यायालयीन प्रकरण/विभागीय जाँच के कारण लंबित प्रकरणों की नस्ती पूर्ण दस्तावेज सहित 1 सप्ताह में पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत करें, ताकि उनका परीक्षण किया जाकर आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उक्त अवधि के अन्दर पेंशन प्रकरण पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में कार्यालय प्रमुख अथवा संबंधित लिपिक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।