बदरवास - कौशल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित प्रदेश की समस्त शासकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रवेश प्रारंभ हो चुके है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) बदरवास में प्रवेश लेने के लिए छात्र एवं छात्राएं विभाग के डीएसडी पोर्टल की लिंक https://mpiticounseling.co.in/ पर पंजीयन एवं चॉइस फिलिंग कर सकते है जिसकी अंतिम तिथि 25 जून है। निकटतम एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर जाकर अथवा स्वयं अपने मोबाइल से भी प्रवेश लेने के लिए आवेदन फॉर्म एवं चॉइस फिलिंग कर सकते है।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) बदरवास में प्रवेश लेने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। शासकीय आईटीआई बदरवास में उपलब्ध ट्रेड जैसे विद्युतकार, फिटर एवं कंप्यूटर प्रोग्रामिंग एण्ड असिस्टेंट (कोपा) में प्रवेश लेकर छात्र एवं छात्राएं अपने हुनर को निखार कर शासकीय या प्राइवेट कंपनी में नौकरी अथवा अपने स्वयं का रोजगार भी शुरू कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए 8839267283, 7772883960, 9755163821 एवं 9981101513 पर संपर्क करें अथवा आईटीआई बदरवास में आकर हेल्प डेस्क पर संपर्क कर सकते है।