धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की राजगढ़ में हनुमंत कथा 26 से, कलश यात्रा में शामिल होंगी 30 हजार महिलाएं - Bageshwar Dham



मध्यप्रदेश के  छतरपुर जिले के बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की 26 जून से राजगढ़ में हनुमंत कथा होगी पूर्व विधायक हरिचरण तिवारी के प्रयासों से वे 26 जून को ही राजगढ़ आ रहे हैं इसकी भव्य तैयारियां आयोजन समिति कर रही है सुरक्षा सहित पार्किंग व्यवस्था जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व स्थानीय प्रशासन कर रहा है। 

उक्त हनुमंत कथा में लगभग चार से पांच लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान है अधिक संख्या में आने वाले श्रद्धालुओ को परेशानी न हो व यातायात व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए भी जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा मार्ग डाइवर्ट किए गए हैं।

आयोजनकर्ता पूर्व विधायक हरिचरण तिवारी ने बताया कि,जिले के खिलचीपुर में 25 जून को एक विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसमें लगभग 30 से 35 हजार महिलाएं एक ही रंग के वस्त्र धारण कर शामिल होंगी। 26 से 28 जून तक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन होगा। 29 जून को प्रसादी वितरण होगा जिसमे 27 जून को दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा।
राजगढ़ एसपी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि भोजपुर से आने वाले समस्त वाहनों की पार्किंग व्यवस्था नारदा बङली पर निर्धारित है। सेमलापूरा में दोपहिया वाहन खड़े होंगे, वहीं चार पहिया वाहन मां वैष्णो स्टोन क्रेशर स्थान पर पार्किंग होगी।  समस्त वीआईपी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मंडी प्रांगण निर्धारित है। वीआईपी पार्किंग हेतु आयोजित समिति का पास होना अनिवार्य है।  राजस्थान एवं माचलपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन जीरापुर से होते हुए छापीहेड़ा, खुजनेर- पचोर मार्ग से ब्यावरा जाएंगे ,राजस्थान एवं भोजपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन इकलेरा होते हुए गुना मार्ग से भोपाल जाएंगे। l

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म