कोलारस - कोलारस के मानीपूरा स्थित विद्युत विभाग ऑफिस के पास पावर हाउस पर बड़ी चूक होने से हुआ बडा हादसा बता दे कि विधुत विभाग के ऑफिस के पास पावर हाउस में रखा एक बड़ा ट्रांसफार्मर फुक गया था जिसे नीचे उतारने के लिये ग्रामीण जेई नरोत्तम जाटव अपनी टीम के साथ आये और बड़ा ट्रांसफार्मर को मशीन से उतारते समय क्रेन पलटने से विद्युत सुपरवाइजर यानि ग्रामीण जेई नरोत्तम जाटव मशीन के नीचे आ जाने के कारण जाटव की घटनास्थल पर ही मौत तथा उनकी टीम के 4 लोग गंभीर घयाल हो गये जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार कोलारस ग्रामीण इलाके का पीटीआर फुक गया था जिसे बदलने के लिए क्रेन की मदद से उठाने के लिए ग्रामीण जेई नरोत्तम जाटव अपनी टीम के साथ पावर हाउस पहुंचे थे तभी क्रेन की मदद से पीटीआर को उठा लिया इसी दौरान क्रेन से पीटीआर छूट गया और वह वहा खड़े जेई नरोत्तम जाटव के ऊपर गिर गया। जिससे उनकी पीटीआर के नीचे दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई इस हादसे में उनके चार साथी और एई आशुतोष कुमार घायल हो गए है जिन्हे उपचार के लिए कोलारस अस्पताल लाया गया जहां से उन्हे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है इस मामले की सूचना पर स्थानीय नेताओं सहित प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामले की जांच में जुट गया है।
दरअसल यह घटना जब हुई जब एक बड़े ट्रांसफॉर्मर को क्रेन की मदद से शिफ्ट किया जा रहा था इसी दौरान हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक यहां बिजली सब स्टेशन पर एक ट्रांसफॉर्मर तीन महीने से खराब पड़ा था 12 से 15 टन वजनी इस ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए क्रेन बुलाई गई क्रेन उसे उठा नहीं सकी और अनियंत्रित होकर पलट गई इसी दौरान निगरानी के लिए मौके पर खड़े जूनियर इंजीनियर नरोत्तम जाटव और एसिस्टेंट इंजीनियर आशुतोष कुमार क्रेन की चपेट में आ गए जिससे जूनियर इंजीनियर नरोत्तम जाटव की मौत हो गई।
अपने पीछे दो छोटे बच्चे छोड़ गए - जेई
हादसे में जान गंवाने वाले जेई नरोत्तम जाटव श्योपुर जिले के सबलगढ़ क्षेत्र के सांथेर गांव के रहने वाले थे। नरोत्तम जाटव कई वर्षों से शिवपुरी जिले में बिजली विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनकी आठ साल की बेटी और डेढ़ साल का बेटा है। नरोत्तम जाटव की मौत के बाद शिवपुरी के बिजली विभाग में शोक की लहर है।
उक्त घटना का मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है - थाना प्रभारी मनीष शर्मा
कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि यह घटना लापरवाही की वजह से हुई है। इसलिए पुलिस ने मशीनरी के संबंध में उपेक्षापूर्व आचरण पर गैर इरादतन हत्या की धाराओं में एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
Tags
Kolaras