4 माह की गर्ववती महिला अचानक पति को छोड़कर हुई लापता मामला लुकवासा क्षेत्र का - Lukwasa


चित्र का किसी से कोई संबंध नहीं है 

कोलारस - कोलारस अनुविभाग के लुकवासा चौकी क्षेत्र के ग्राम पूरनखेड़ी से 23 साल की चार माह गर्ववती महिला अचानक लापता हो गई है महिला उड़ीसा की रहने वाली थी जिससे ग्राम पूरनखेड़ी तहसील कोलारस के एक युवकी की छह माह पूर्व ही शादी होकर आई हुई थी महिला चार माह की गर्भवती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी शुभम अग्रवाल (26) पुत्र राजेंद्र कुमार अग्रवाल निवासी हनुमान मंदिर के पास ग्राम पूरनखड़ी ने लुकवासा चौकी में उपस्थित होकर अपनी पत्नी के अचानक गायब होने की सूचना दी है।

वही शुभम ने बताया कि उसकी 6 माह पहले चुमकी साहू (23) निवासी ग्राम घसियन तहसील पटनागढ़ जिला बलागिर उड़ीसा से शादी हुई थी जोकि ग्राम पूरनखेड़ी में स्थित मंदिर में शादी सम्पन्न हुई थी शादी के दो माह बाद महिला गर्ववती हो गई थी और वह अपने पति शुभम अग्रवाल के साथ सही से रह रही थी अचानक महिला अपने घर से बिना बताये कहीं लापता हो गई।

शुभम अग्रवाल ने बताया कि चुमकी साहू अग्रवाल 26 मई की सुबह 10 बजे बिना बताए चली गई जिसे मेरे व मेरे परिवार के सदस्यों द्वारा अपने आसपास और रिश्तेदारी में तलाशने पर भी पता नहीं चल रहा है उक्त महिला चुमकी 4 माह की गर्भवती है इस बात की सूचना शुभम अग्रवाल की शिकायत पर लुकवास पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म