बदरवास थाना क्षेत्र में सामुहिक दुष्कर्म के तीनों आरोपी पुलिस ने किये गिरफ्तार - Badarwas



बदरवास - कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास थाना क्षेत्र में 21 जून की रात एक युवती के साथ सामुहिक बलात्काल किया गया फरियादी युवती जोकि नावालिग की उर्म 16 साल है उक्त मामले की रिपोर्ट बदरवास थाने में युवती ने अपने परिजनों के साथ उपस्थित होकर दर्ज कराई है जिसमें 3 युवकों के खिलाफ मामला आरोपीगण रितिक यादव निवासी बदरवास, नरेन्द्र यादव निवासी सड देवेन्द्र यादव निवासी बदरवास के खिलाफ थाना बदरवास जिला शिवपुरी (म.प्र.) में मर्ग.क्र.217/2023 धारा 363.376डी ता0हि0 5जी/6 पास्को एकेट आदि धाराओं में मामला दर्ज किया गया है उक्त घटना को अंजाम - बांस खेडा रोड व खाई खेडा रोड के पास खेत में आरोपीगणों द्वारा दिया गया। 

थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार - 

युवती की जुवानी रिपोर्ट दिनांक 21.06.2023 की रात करीब 11.00 बजे की बात है मेरे मम्मी पापा दुकान पर थे मैं अपनी बहन मोनिका केवट के साथ रिजोदी रोड पानी की टंकी के पास शादी मे गई थी। शादी मे खाना खाने के बाद हम लोग डांस करने लगे थे। मेरे पडोस मे रितिक पुत्र चुखरा उर्फ राजकुमार यादव रहता है जिससे मेरी बातचीत होती थी शादी में जब मैं डांस कर रही थी तभी रितिक के मोबाईल नम्बर 7974283470 से मेरे मोबाईल नम्बर 6232568618 पर फोन आया तो रितिक मुझसे कहने लगा कि आज कल तू मुझसे बात भी नही करती है और शादी में घूम रही है मुझे तुझसे बात करनी है बायपास पर आ जा तो मैं उससे बात करने बायपास पर चली गई थी फिर रितिक मुझे अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर बांसखेडा वाले रास्ते पर ले गया रास्ते में मोटरसाईकिल रोक दी और मुझे रोड के पास खेत में ले जाकर मेरे साथ जबरजस्ती गलत काम (बलात्कार) किया फिर रितिक मुझे लेकर घर वापस आने लगा तो उसकी मोटर साईकिल में पेट्रेल खत्म हो गया था तभी बांस खेडा वाले रास्ते पर दो आदमी देवेन्द्र यादव निवासी श्रीराम कॉलोनी बदरवास और नरेन्द्र यादव उर्फ टुण्डा निवासी ग्राम सड के मोटर आईकिल से आ गये फिर हम दोनो से बोलने लगे इतनी रात मंे कैसे घूम रहे हो तो रितिक ने उनसे बोला की हमारी गाडी मे पेट्रोल खत्म हो गया है मेरा भाई पेट्रोल लेकर आ रहा है तो नरेन्द्र और देवेन्द्र ने रितिक की मोटर साईकिल की चाबी छुडका ली ओर कहने लगे की तुम्हे खतोरा थाने लेकर चल रहे है पुलिस में पकडवा देंगे फिर वह दोनो मुझे और रितिक को जबरदस्ती सड वाले रास्ते पर ले गये और अंधेरे मे रास्ते में मोटर साईकिल रोक दी और हमे नीचे उतार दिया रितिक के हाथ पेर बांध दिये फिर मुझे लेकर खाईखेडा रोड तरफ खेत में ले जाकर पहले नरेन्द्र यादव ने मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम (बलात्कार) किया उसके बाद देवेन्द्र ने मेरे साथ गलत काम (बलात्कार) किया फिर वह दोनो मुझे वही पर छोड कर भाग गये मै पेदल पेदल घर तरफ आने लगी तभी सिंध पुल पर मुझे गोलू यादव और कल्ला यादव मिल गये पुछने लगे की मोडी कहा जा रही है मैने कहा कि मुझे रितिक ले आया तो मुझे छोडकर कही चला गया है तो मुझसे कहने लगे की तेरे घर वाले तुझे ढूंड रहे है हमारे साथ चल तो मै उनके साथ मोटर साईकिल पर बैठ गई फिर रास्ते में मेरे पापा मुझे ढूंडते हुऐ मिल गये थे फिर पापा मुझे लेकर थाने आ गये थाने पर मेरी मम्मी ओर बहन भी आ गई थी फिर मैने अपनी माँ पापा और बहन को थाने पर ही पूरी घटना के बारे मे बताया फिर मैने पुलिस को अपनी रिपोर्ट लिखवाई रिपोर्ट पर अपराध क्रंमाक 217/23 धारा 363.376डी ता0हि0 5जी/6 पास्को एक्ट का कायम किया गया और उक्त तीनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

उक्त घटना की विवेचना उनि अंजलीसिंह थाना कोलारस जिला शिवपुरी द्वारा की जा रही है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म