देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास में कल हुई एक मासूम के साथ हृदय विदारक घटना के बाद आज बदरवास थाना प्रभारी सुनील खैमरिया के निर्देशन में आज सुबह बदरवास तहसील के आरआई पहलाद पटवारी एवं पुलिस प्रशासन ने जेसीबी के माध्यम से उस 16 साल की नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी देवेंद्र यादव के फोर लाइन हाईवे किनारे रखें इंस्टॉल एवं झोपड़ी को पुलिस प्रशासन द्वारा तोड़ा गया है क्योंकि पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इसी स्टाइल पर वह दोनों आरोपी देवेंद्र यादव एवं नरेंद्र यादव दोनों दारु पी रहे थे तभी वहां से रितिक यादव उस नाबालिग लड़की को मोटरसाइकिल पर बैठा कर निकला था इनकी नजर उन दोनों पर पड़ी तो वह लोग भी उन दोनों के पीछे चल पड़े थे इसी के बाद उस दुष्कर्म की घटना को इन तीनों लोगों द्वारा अंजाम दिया गया था ।
कुछ लोगों द्वारा जानकारी अनुसार बताया गया है कि इंस्टॉल एवं झोपड़ी नमः टपया पर रात भर अवैध गतिविधियां चालू रहती थी हाईवे किनारे होने से कि चलते यह जगह अपराधिक अड्डा बन चुका था।