देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 5/6/23 को ग्राम आमखेड़ा से एक नाबालिग लड़की के गायब होने की सूचना उसके परिजनों द्वारा दी गई, बदरवास थाना प्रभारी सुनील खैमरिया ने तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध किया एवं उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जैसे ही जिला पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदोरिया को उक्त नाबालिग लड़की की गुमशुदा होने की जानकारी प्राप्त हुई तो उनके द्वारा तत्काल नाबालिग लड़की को बरामद करने के निर्देश दिए, जिस पर थाना प्रभारी सुनील खैमरिया के निर्देशन में बदरवास पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की मदद से उक्त नाबालिग लड़की को एक लड़के वीरू पुत्र पप्पू बंशकार उम्र 20 साल निवासी ग्राम खैराई थाना राघौगढ़ जिला गुना के साथ मोरबी शहर (गुजरात स्टेट) से बरामद कर लिया है इसे बरामद करने में सहायक उपनिरीक्षक भगवानलाल जोहर एवं प्रधान आरक्षक सुरेंद्र राय महिला आरक्षक सपना एवं आरक्षक महेश पटेरिया की सराहनीय भूमिका रही है
बदरवास थाना पुलिस ने मोरबी गुजरात से पुनः एक नाबालिग लड़की को बरामद करने में सफलता प्राप्त की - Badarwas
byThe Today Times
-