झांसी - अंदर सैयर गेट व्यापार मंडल एवं कर्म योगी संस्था के अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ ने नगर निगम के मेयर बिहारी लाल आर्य एवं डिप्टी मेयर सुशीला गोकुल दुबे को रानी लक्ष्मी बाई बलिदान दिवस की संध्या पर संस्था द्वारा निर्धारित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थिति हेतु आग्रह किया।
उसके साथ साथ चित्रा चौराहे का नाम मेजर ध्यानचंद चौक करने हेतु भी प्रस्ताव रखा, जिस पर सदन की बैठक के पश्चात प्रस्ताव को क्रियान्वयन हेतु आश्वासन दिया।
आपको अवगत करते चले कि कर्म योगी संस्था द्वारा नाम परिवर्तन एवं प्रतिमा स्थापना के विषयक प्रस्ताव झांसी के संबंधित विभागों के साथ-साथ मुख्यमंत्री जी के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद जी एवं मा . सुप्रीम कोर्ट आदि के समक्ष भी प्रेषित किया है। जो कि अग्रहित हैं।