कोलारस - मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत दिनांक 10 जून 2023 को आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा हितलाभ वितरित किया गया। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 1.25 करोड, महिलाओं के बैंक खातों में मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से हितलाभ वितरित किया, जिनमें नगर परिषद कोलारस में 3842 महिला हितग्राहीयों को लाभांवित किया।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हितलाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद कोलारस द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड क्र. 02 एवं नगर परिषद कार्यालय में लाईव टीवी प्रसारण के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बीरेन्द्र रघुवंशी विधायक कोलारस एवं एवं विशिष्ट अतिथि रविन्द्र शिवहरे पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कोलारस रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर एवं द्विप प्रज्जुलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि विधायक महोदय, द्वारा उपने उद्वोधन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बारे में महिलाओं को विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन बनाने एवं आपके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं उसे बनाये रखना के लिये आपके हाथ में पैसा रहेगा तो परिवार में आपकी भूमिका सुदृढ करने के लिये मुख्यमंत्री द्वारा लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है। कार्यक्रम में आगे विशिष्ट रविन्द्र शिवहरे के द्वारा अपने उद्वोधन में बताया कि मुख्यमंत्री की यह योजना आपके जीवन में बदलाव लायेगी, आपके किसी के सामने पैसे मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी, अपने बच्चों का आप सही से ख्याल रख सकेंगी, परिवार में अगर आपके पति को कभी पैसों की जरूरत पड़ती है, तो आप उनकी मदद कर सकेंगी, पूर्व अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री यह योजना महिलाओं के जीवन में नया सवेरा लायेगी।
नगर परिषद कोलारस द्वारा नगरीय क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थलों पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय श्रीवास्तव, श्रीमती पूजा स्वर्णकार महिला एवं वाल विकास अधिकारी, श्रीमती अर्चना कटासोलिया, एचएस शर्मा बीआरसीसी रोहित वैश्य उपाध्यक्ष राजकुमार भार्गव, राहुल जैन, गोपालकृष्ण वैश्य, विकास कुशवाह, आनंद ओझा, सतीश राजौरिया, होतम जाटव, मनीष मोहनीयां, बृजकिशोर शिवहरे, रामसड़ैया, सुरेश राठौर, प्रतापभानू जाट उपयंत्री हर्षित गुप्ता, एवं नगर परिषद कार्यालय के समस्त कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं नगरीय क्षेत्र कोलारस की लाड़ली बहना के हितग्राही उपस्थित रहे।