आलोक कोलारस - बदरवास को मिला सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक का खिताब - Kolaras



कोलारस - विगत 17-18 जून को प्रदेश की 'संस्कारधानी' जबलपुर में संपन्न अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध अधिकारी कर्मचारी संघ (आलोक)के  छठवें राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह सह पंचम प्रांतीय अधिवेशन में आलोक की कोलारस - बदरवास इकाई को सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक के खिताब से सम्मानित किया गया! आलोक संघ की कोलारस - बदरवास ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह लोधी ने आलोक के मुख्य मार्गदर्शक लोकेश लिल्हारे (एडिशनल जीएसटी कमिश्नर) के हाथों सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक की ट्राफी प्राप्त की! कार्यक्रम में अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा 'डेविड', कार्यकारी अध्यक्ष कोक सिंह नरवरिया , प्रद्युम्न सिंह लोधी विधायक बड़ामलहरा, आलोक के राष्ट्रीय अध्यक्ष  रामदास, आलोक की केंद्रीय परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष विजय बरैया, आलोक प्रदेश अध्यक्ष इंजिनियर आर एस लोधी की गरिमामयी उपस्थिति में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, महाराष्ट्र प्रांतों सहित देश के कोने कोने से जनप्रतिनिधि, आलोक पदाधिकारी व समाजबंधुओं ने शिरकत की! कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 350 से अधिक प्रतिभाओं के साथ नवनियुक्त व सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान किया गया ! 

ध्यातव्य है कि 20 मार्च 2022 को अपने गठन के बाद आलोक कोलारस-बदरवास ने नि: शुल्क नवोदय कक्षाओं के संचालन, एजुकेशनल मोटिवेशन, प्रतिभा चयन परीक्षा जैसी शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से प्रभावी उपस्थित दर्ज कराई है ! पुरस्कार चयन समिति ने विशेष रूप से हाल ही में संपन्न जिला स्तरीय द्वितीय प्रतिभा चयन परीक्षा के आयोजक के रूप में आलोक-कोलारस ब्लॉक की सक्रिय भूमिका को रेखांकित कर इस सम्मान के लिए चुना ! उल्लेखनीय है कि  धाय महादेव शिक्षा व समाज कल्याण संस्था,खोड़ पिछोर के मार्गदर्शन में जिले भर में 15 केंद्रों पर बहुत ही व्यवस्थित ढंग से ओएमआर शीट आधारित द्वितीय प्रतिभा चयन परीक्षा में 1300 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित हुए,,,,! इसके लिए सभी ब्लॉकों में आलोक संघ के सदस्य, प्रमोटर घर घर  तक पहुंचे,,,, ! परीक्षा के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाया!आलोक की इस मुहिम, कार्यकर्ताओं  समर्पण और एकजुटता को प्रदेश स्तर पर सराहा गया ! वास्तविक रूप में यह सम्मान इस मुहिम को सफल बनाने में जुटे जिले भर के आलोक परिवार के हर सदस्य का सम्मान है ! 

इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए सुरेन्द्र सिंह लोधी ने बताया कि उन्हें आलोक जैसे प्रगतिशील विचारधारा वाले संगठन का हिस्सा होने पर गर्व है! उन्हें ब्लॉक स्तर की गतिविधियों में प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व से लेकर शिवपुरी जिले के विभिन्न विकासखण्ड से सक्रिय सहयोग प्राप्त होता है! सामाजिक गतिविधियों में ऐसा सहयोग उन्होंने आलोक में ही देखा है,और इसलिए उन्हें आलोक संगठन का एक सदस्य होने के नाते गर्व की अनुभूति होती है ! उन्होंने इस सम्मान के लिए वरिष्ठ नेतृत्व का आभार जताया है तथा इसका श्रेय आलोक -कोलारस बदरवास के सभी सदस्यों, प्रमोटर्स की मेहनत व  समर्पण को दिया है !

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म