पिता की शराबी आदत से परेशान पुत्र ने किये हमले में पिता की मौत - Kolaras



कोलारस - कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम पिपराई शराबी पिता के साथ बेटे का हुआ झगडा तो बेटे ने अपने शराबी पिता को लाठियों से पीटा जिसके चलते शराबी पिता की मौत हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तेंदुआ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है। 

जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम पिपराई में जहां एक परिवार का मुखिया ही शराब के नशे का आदि था मृतक की पत्नि ने बताया कि वह शराब के नशे में चूर रहता था और प्रतिदिन वह घर में नशे के हालत में आकर के विवाद करता रहता था मेरा बेटा बेकसूर है पति रोज शराब पीता और घर पर आकर विवाद करता था इस दिन भी वह शराब के नशे में धुत था और बेटे से विवाद कर रहा था दोनो के बीच झगड़ा हुआ जिससे युवक के पिता की मृत्यु हो गई। 

मां का कहना - आरोपी युवक की मां का कहना है कि मेरे पति शराब के नशे में धुत रहते थे और घर में विवाद करते थे पति के मृत्यु में मेरा बेटा बेकसूर है झगड़े में हुई मौत। 




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म