शिवपुरी - मध्यप्रदेश शासन द्वारा सहकारी समिति मर्या. संस्थाओं के डिफाल्टर कृषकों पर बकाया कालातीत फसल ऋण के ब्याज माफ करने के लिए मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का क्रियान्वयन किया गया है। इस योजना के तहत शिवपुरी जिले के कृषक राधेलाल रावत किसान पात्र पाए गए है। जिनका 14156 रुपये का ब्याज योजना के तहत माफ किया गया।
शिवपुरी जिले के ग्राम पहाड़ी बसई निवासी किसान राधेलाल रावत का कहना है कि मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना किसानों के लिए वरदान की तरह है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या. मुढैरी से उनके द्वारा 36180 रुपए का ऋण लिया गया था। जो 31 मार्च को कालातीत था। मध्यप्रदेश शासन द्वारा सहकारी क्षेत्र के किसानों को मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना अंतर्गत 14156 रुपए का ब्याज माफ किया जाकर डिफाल्टर से मुक्त किया गया है और शून्य प्रतिशत ब्याज दर योजना अंतर्गत समिति से खाद-बीज प्राप्त करने के लिए पात्र किया गया है।
उक्त योजना के तहत माफ किए गए ब्याज का प्रमाण पत्र किसान कल्याण महाकुंभ कार्यक्रम के दौरान किसान राधेलाल रावत को प्रदाय किया गया। इसके इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।