विश्वमांगल्य सभा द्वारा सावन के महीने में संकल्पित शिव उपासना का कार्यक्रम प्रारम्भ - Ashok Nagar



विश्व मांगल्य सभा इकाई - अशोक नगर द्वारा पुरुषोत्तम मास एवं सावन मास में अशोकनगर के शहरी क्षेत्र में शिव मंदिरों में भगवान शिव की उपासना का पवित्र संकल्प लिया गया है इसी कड़ी मे पहला आयोजन आज गायत्री मंदिर के" महाकाल मंदिर" पर संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विश्वमांगल्य सभा की माताओं द्वारा सामूहिक रुद्राष्टकम् का पठन, शंकर भगवान का पूजन-अर्चन,शिव चालीसा और शिव-मानस पूजन का गायन किया गया अशोकनगर जिले के सभी मन्दिरो पर इस "विशेष पुरुषोत्तम मास शिव आराधना" करने का संकल्प लिया गया है इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे विश्वमांगल्य सभा की उत्तर भारत की संयोजिका श्रीमति अनुराधा यादव, श्रीमती मति उमा दुबे, श्रीमती रेखा तायडे की उपस्थिति रही और श्रीमति मांडवी शर्मा विश्वमांगल्य सभा की अशोक नगर संयोजिका श्रीमति कविता साहू, श्रीमति रजनी शुक्ला, श्रीमति ज्ञानेश्वरी सक्सेना, श्रीमति नैना शर्मा, श्रीमति रीना यादव, श्रीमति रचना यादव,श्रीमति कमलेश दुबे,श्रीमति अर्चना उपाध्याय, श्रीमति अर्चना देवलिया, श्रीमति कृष्णा हाड़ा, श्रीमति रुकमणी शर्मा, श्रीमति दीपा रघुवंशी उपस्थिति रही सभी ने संकल्प लिया कि सावन के पवित्र महिने मे अलग-अलग धर्म स्थलों पर आयोजित आयोजनों मे बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म