शिवपुरी - शिवपुरी में वीर सावरकर उद्यान के सामने हाजी सन्नू मार्केट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम से पैसे निकालने गए एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां पर तीन युवकों ने एटीएम कार्ड बदलकर विवेक काले नामक व्यक्ति के 70 हजार रुपये खाते से उड़ा डाले।
घटना शुक्रवार सुबह 9:30 बजे के आसपास की है। धोखाधड़ी के शिकार हुए वीर सावरकर कॉलोनी में रहने वाले विवेक काले पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र राव काले ने बताया, वह बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से पैसे निकालने गए थे। तभी वहां पर तीन युवक पीछे से आ गए और उन्होंने उन्हें बातों में उलझाकर उनका कार्ड बदल दिया। इस दौरान बदमाशों ने बातों में उलझाकर पीछे खड़े होकर उनका कार्ड बदलकर मोबाइल से फ़ोटो खींचकर उनका पिन भी देख लिया।
मोबाइल से फोटो खींचकर उनका पिन प्राप्त कर उनका कार्ड बदलने वाले बदमाशों ने बाद में दूसरी जगह से विवेक काले के अकाउंट से लगभग 70 हजार रुपये उड़ा दिए। इस मामले में धोखाधड़ी का शिकार हुए विवेक काले ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी और कोतवाली थाना क्षेत्र में आवेदन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।