युवक की हत्या के आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, समाजजनों और हिंदू संगठनों के आक्रोश के बाद लिया एक्शन - Guna



गुना में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है हिंदू संगठनों ने उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी बुधवार को प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के निर्माण ढहा दिए हैं। 

बता दें कि गुना जिले के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल मालिक व उसके परिजनों पर एक व्यक्ति की हत्या के आरोप हैं। आरोप हैं कि कैंट क्षेत्र के तकिया मोहल्ला में होटल मालिक ने उसके यहां कार्य करने वाले एक व्यक्ति की अपने परिजनों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद समाजजन व हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त था और लगातार बुलडोजर कार्यवाही की मांग कर रहे थे नगर पालिका द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने हेतु 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया गया था बुधवार को प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर पहुंची और अवैध अतिक्रमण को ढहा दिया गया बताया जा रहा है कि कुछ लोग कार्यवाही से संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने हनुमान चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। जिसे हटाने पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म