ग्वालियर में पनिहार थाना पुलिस ने डकैती की घटना का पर्दाफाश करते हुए रायपुर बांध के पास डकैती की घटना करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एडीजीपी ग्वालियर जोन द्वारा इन आरोपियों के खिलाफ 30 हजार का इनाम भी घोषित किया था। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने पनिहार थाना पुलिस द्वारा की गई इस पूरी कार्रवाई का खुलासा किया।
एसपी चंदेल ने बताया कि घटना में मुख्य आरोपियों द्वारा स्थानीय होने के कारण एकांत जगह पर ट्रैक्टर होने की रेकी की जाती थी। फिर मुरैना और शिवपुरी के अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया जाता था। उनके द्वारा लूटे गए ट्रैक्टर को उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बेचा गया था। इस पर पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में एक ग्राम जखौदी घाटी गांव जिला ग्वालियर, दूसरा ग्राम विजयपुरा बामौर जिला मुरैना, तीसरा ग्राम पचौखरा सरायछोला जिला मुरैना तथा चौथा ग्राम गुनाया सुभाषपुरा जिला शिवपुरी के रहने वाले हैं।
पुलिस टीम द्वारा लूटा गया मैसी कंपनी का ट्रैक्टर व घटना में प्रयुक्त एक रेनॉल्ट कंपनी की ट्राइबर कार, एक 315 बोर की अदिया, एक 315 बोर का जिंदा राउण्ड, एक मोटर साइकिल, नगद रकम 10250 रुपये बरामद किये गये हैं। पकड़े गये अंतर्राज्यीय गैंग के चार सदस्यों से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अन्य घटनाओं का भी खुलासा हुआ है, जिसमें उनके द्वारा एक ट्रैक्टर डकैती घटना कारित करना स्वीकार किया है।
पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर बदमाशों से उनके अन्य साथियों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। आरोपियों द्वारा पुलिस से बचने के लिए सामान्यतः घटनाएं जंगली क्षेत्र में अंजाम दी जाती थी, जिससे फरियादी को पुलिस तक पहुंचने में समय लगता था और गैंग ठिकाने तक पहुंच जाती थी।