कोलारस - कोलारस अनुविभाग के रन्नौद नगर परिषद के भाजपा मण्डल अध्यक्ष अवध बोहरे एवं भाजपा नेता विपिन शर्मा सहित कुल 08 लोग जोकि रन्नौद से 29 जून को बाबा अमरनाथ के लिये रवाना हुये थे सभी 08 लोगो द्वारा बीते सप्ताह श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा झण्डा फहराया जिसका फोटो उनके द्वारा पोस्ट किया गया जिसके बाद सभी आठों लोग बाबा अमरनाथ के दर्शनों के लिये रवाना हुये रन्नौद से जानकारी देते हुये पत्रकार जयकुमार झा ने बताया कि सभी आठों सदस्य 04 दिन से बालटाल पर फसे हुये है उनके पास खाने पीने की व्यवस्था लंगर से हो रही है पानी का वहाव तेज होने के कारण आने जाने का रास्ता बंद हो गया है जिसके चलते रन्नोद के सभी आठों लोग चार दिन से फसे हुये है परिजनों ने सरकार से मदद मांगते हुये सभी को सुरक्षित घर लाने की मांग सरकार एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की है मंगलवार को बालटाल पर फसे विपिन शर्मा से उनके परिजनों की फोन पर चर्चा हुई जिसके बाद उन्होने कहां कि पानी का वहाव अधिक होने के कारण ऊपर चडने एवं उतरने के रास्तें को सेना द्वारा बंद कर दिये जाने से सभी लोग जहां थे वहीं के वहीं टैंटों में एवं लंगरों के सहारे पड़े हुये है कोलारस के रन्नौद से 29 जून को भाजपा मंडल अध्यक्ष अवध बोहरे, विपिन शर्मा भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य, प्रवीण मिश्रा बजरंग दल संयोजक प्रखंड रन्नौद, अभिषेक बोहरे, प्रदीप जैन पत्रकार, कृष्णकांत शर्मा, अविनाश तिवारी, गणेश सैन बालटाल पर फसे हुये है सभी के सुरक्षित घर बापसी की मांग केन्द्र सरकार से परिजनों ने की है।
कोलारस के रन्नौद मण्डल अध्यक्ष सहित कई भाजपा नेता अमरनाथ के रास्ते में बालटाल के पास कई दिनों से फसे - Kolaras
byThe Today Times
-