हवाई फायरिंग के दूसरे दिन मारपीट के मामले में आदतन अपराधी बलवंत रावत पर मामला दर्ज - Kolaras

 


कोलारस - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले तेंदुआ पुलिस थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के पास राजेश भार्गव की कृषि भूमि पर फसल की बोनी करने गये पप्पू उर्फ लखन सिंह रावत पुत्र हीरालाल रावत उम्र 40 साल निवासी ग्राम सेमरी के साथ मंगलवार की दोपहर फसल की बोनी करने के दौरान आदतन अपराधी बलवंत रावत अपने साथियों के साथ आया और फायर करने के बाद खेत पर रखे और सोयवीन एवं खाद के कट्टों को अपने साथियों के साथ कार में लूटकर ले गया घटना की जानकारी तेंदुआ पुलिस थाने को फरियादी द्वारा दी गई किन्तु उक्त आवेदन को पूर्व के आवेदनों की तरह तेंदुआ पुलिस ने जांच में लेकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जिसका परिणाम बुधवार की रात को सामने आया जिसमें आदतन अपराधी द्वारा ग्राम रिझारी में मारपीट की घटना को अंजाम दे डाला।


कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम रिझारी में बुधवार की रात्रि करीब 9ः30 बजे दुकान पर सामान लेने को लेकर हुये विवाद में तीन आरोपियों ने मिलकर बादाम सिंह रावत की बुरी तरह मारपीट कर दी जिसके बाद परिजन घालय को कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये जहां से फरियादी को गम्भीर चोटे आने के कारण कोलारस से चिकित्सक द्वारा जिला चिकित्सालय शिवपुरी रैफर कर दिया गया घटना के उपरांत तेंदुआ पुलिस घटना स्थल पहुंची और मामला दर्ज कर घटना की जांच प्रारम्भ कर दी है यदि तेंदुआ पुलिस द्वारा आदतन अपराधी एवं जिला बदल रह चुके बलवंत रावत पर मंगलवार को सेमरी में हुये हवाई फायर एवं खाद बीच लूटने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली होती तो बुधवार की घटना नहीं होती पुलिस की उदासीनता के चलते आदतन अपराधी बलवंत रावत द्वारा बुधवार की रात अपने ही ग्रह ग्राम में मारपीट की घटना को अंजाम दे डाला घटना में आरोपीगण बलवंत सिंह, अजब सिंह, कमरसिंह मोगिया सहित एक अन्य के खिलाफ 324, 323, 294, 506, 34 आईपीसी की धारा के तहत मामला तीनों आरोपियों के विरूद्ध फरियादी बादम सिंह पुत्र भोले राम रावत निवासी ग्राम रिझारी की शिकायत पर तेंदुआ पुलिस ने दर्ज कर मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म