पोहरी - पोहरी थाना क्षेत्र के अहीर मारौरा ग्राम में एक 22 साल के युवक को जामुन के पेड़ पर चडकर जामुन खाना बड़ा भारी गवानी पड़ी जान बताया गया है कि युवक जामुन के पेड पर जामुन खाने के लिये चढ़ा था लेकिन जामुन के पेड़ी की टहनी टूटने से युवक पेड़ से नीचे गिर गया युवक को परिजन उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया बताया गया है कि युवक की पेड़ से गिरने से मौत हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने युवकी के शव का पीएम कराकर शव को परिजनों को शोक दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरज पुत्र गजराज सिंह जाटव उम्र करीब 23 साल निवासी अहीर मारौरा तहसील पोहरी अपने 03 दोस्तों के साथ ग्राम के ही एक जामुन के पेड पर जामुन तोडने चढ हुआ था परंतु जामुन तोडते समय अचानक जामुन की डाल टूट गई और युवक नीचे गिर गया जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया युवक को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया जब तक युवक की मौत हो गई अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने युवक को मृत होसित कर दिया इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।